Vinesh Phogat जानी मानी भारत की पूर्व पहलवान हैं, जो बस एक कदम से ओलंपिक 2024 में गोल्ड जीतने से रह गई थी। विनेश पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में Vinesh Phogat ने एक बड़ा खुलासा किया है।
Vinesh Phogat ने पीएम मोदी को लेकर किया बड़ा खुलासा
Also Read This – विनेश फोगाट अब 25 लाख में नहीं 1 करोड़ में करती है बात !!
हाल में ही विनेश ने एक इंटरव्यू में चौकाने वाला बयान दिया है। विनेश ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी से फोन पर बात न करने की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने बताया की ” “आया था (पीएम मोदी का) फोन। मैंने मना कर दिया। मेरे पास मेरे पास डायरेक्ट फोन नहीं आया था, लेकिन जो वहां पर अपने इंडिया के ऑफिशियल्य थे उनके पास फोन आया था। उन्होंने बोला कि पीएम मोदी बात करना चाहते हैं। मैंने बोला ठीक है। उन्होंने मेरे सामने शर्त रखी कि आपका कोई आदमी साथ में नहीं रहेगा, हमारी टीम रहेगी दो लोग होंगे। एक वीडियो शूट करेगा और एक बात करवाएगा और वीडियो सोशल मीडिया पर जाएगा। मैंने पूछा सोशल मीडिया पर जाएगा तो मैं बोली सॉरी”
So her intentions were clear in her mind since beginning that she will represent the country but won’t honour its Prime Minister. It’s disrespectful,
“PM Modi called me after Olympic disqualification but I declined to talk”: Vinesh Phogathttps://t.co/3hqmlDGN2j
-via inshorts pic.twitter.com/fJuMw7FBtt— NCK (नीम चढ़ा करेला) (@NCKarela) October 2, 2024
आगे Vinesh Phogat ने बताया की ” अपने इमोशंस का,अपनी मेहनत का, ऐसे सोशल मीडिया पर तो मजाक नहीं बनाऊंगी। अगर उनको सच में सहानुभूति है किसी खिलाड़ी के साथ में तो बिना रिकॉर्डिंग बात कर सकते हैं। मैं बहुत धन्यवाद रहूंगी। शायद उनको यह पता है कि जिस दिन भी विनेश से बात हुई तो विनेश वो दो साल (धरना प्रदर्शन, पुलिस से पिटाई और WFI चीफ पर आरोप) का हिसाब जरूर मांगेगी। इसलिए उन्होंने मना कर दिया कि आपका कोई फोन नहीं रहेगा। हम ही रिकॉर्डिंग करेंगे। वह तो काट सकते हैं ना अपने लेवल पर, लेकिन मैं तो नहीं काटूंगी मैं तो ओरिजिनल डालूंगी जो बातचीत हुई तो उन्होंने मना कर दिया कि ऐसा नहीं होगा।”
Also Read This – Paris Olympics 2024 : Vinesh Phogat को क्या मिल पाएगा सिल्वर? फैसले में क्यों हो रही देरी?
तो अब आपको इसके पीछे की सारी कहानी बता देते हैं। करीबन दो साल पहले की बात है जब Vinesh Phogat ने कुश्ती महासंध के अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा किया था। बृज भूषण शरण पर भी अनेक महिलाओं ने आरोप लगाए और महिलाओं ने कई दिनों तक धरना भी किया। पेरिस ओलंपिक के जाने के बाद विनेश ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन कंपटीशन के कुछ घंटे पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण विनेश को डिसक्वालिफाई कर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास ले लिया और फिलहाल विनेश विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं।
2 COMMENTS