हाल ही मे सुर्खियों से पता लगा हैं कि दिल्ली की गर्मी में सुर्खियों में रहने वाली चर्चित वड़ापाव गर्ल BiggBoss OTT – 3 की पहली प्रतियोगी बन चुकी है । यह खबर Jio Cinema ने आधिकारिक तौर पर शेयर की है । जो कि 21 जून रात 9 बजे टेलीविजन पर परशारन किया जाएगा ।
बीते दिनों Vadapav Girl दिल्ली मे चंद्रिका दीक्षित नाम से काफी फेमस है । चंद्रिका दीक्षित की शायद ही कोई ऐसी वीडियो होगी जो वायरल ना जाती हो । चंद्रिका दीक्षित दुकानदारी कम और अपने रोज के नाटक के कारण ज्यादा चर्चाओं में रहती है।
अनिल कपूर होस्ट करेंगे शो Bigg Boss OTT 3
बीते कई सालो से भाई ऑफ बॉलीवुड कहे जाने वाले सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे थे पर अबकी बार यह जिम्मा अनिल कपूर को सौंपा गया है मई की शुरुवात में इंडिया टुडे द्वारा बिग बॉस के 3 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई , जिनमे पहली चंद्रिका दीक्षित , दूसरा ये रिश्ता क्या कहलाता हैं से हर्षद चोपड़ा और तीसरा नाम हैं शहजादा धामी ।
Bigg Boss का इतिहास
बीते साल Bigg Boss OTT – 2 की बात करे तो चर्चित यूट्यूबर्स गुड़गांव के “राव साहब” एल्विश यादव और “फुकरा इंसान” नाम से जाने वाले अभिषेक मल्हान कि वजह से काफी सुर्खियों मे रहा था।
पर इस साल यह शो किस तरह मोड़ लेता है , क्या चंद्रिका दीक्षित चार चांद लगा पाएंगी इस शो में , या फिर BiggBoss ने अन्य खिलाड़ी का होगा रुख भारी , ये तो हमे पता चलेगा 21 जून को ।
ऐसे ही और रोमांचक खबरों के लिए हमसे जुड़े ।