hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

tishaa kumar
Bollywood

Tishaa Kumar funeral : तिशा के अंतिम संस्कार में क्यों हुई देरी?! बॉलिवुड सितारे पहुंचे श्रद्धांजली देने

Tishaa Kumar funeral

एक्टर प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का 18 जुलाई को निधन हो गया है। आपको बता दें की तिशा लंबे समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ रही थी। लेकिन इलाज के दौरान ही उनका निधन हो जाता है। तिशा मात्र 20 साल की थी। पूरी फिल्म इंडस्टरी को इस घटना से सदमा लगा है।

tishaa kumar

अंतिम संस्कार में हुई देरी?

Tishaa Kumar का इलाज जर्मनी ने चल रहा था। आपको बता दें की तिशा का अंतिम संस्कार रविवार को 5 जी होना था, लेकिन जिस फ्लाइट से Tishaa Kumar की बॉडी लाई जा रही थी, उसको मुंबई में भारी बारिश के कारण मुंबई में लैंड नहीं कराया गया। भारी बारिश के कारण फ्लाइट को मुंबई की बजाय अहमदाबाद की तरफ मोड़ दिया जाता है।जिसके चलते तिशा के अंतिम संस्कार में देरी हो जाती है और उसको सोमवार को रख दिया जाता है।

Also read this : भूषण कुमार की बहन तिशा कुमार का 20 की उमर मे ही हुआ निधन, जानिए वजह

कौन कौन पहुंचा श्रद्धांजलि देने

Tishaa Kumar के जाने के बाद से बॉलिवुड में दुख की लहर दौड़ पड़ी है। आपको बता दें की तिशा भूषण कुमार की cousin थी। Tishaa Kumar के अंतिम संस्कार पर कई बॉलीवुड सितारे देखे गए, जो काफी दुखी नजर आए। सई मांजरेकर, रितेश सिधवानी, फराह खान, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा, ओम राऊत समित भूषण कुमार भी funeral पर पहुंचते हैं। दिव्या कुमार और खुशहाली कुमार भी साथ ने स्पॉट हुई। इतना ही नहीं दिव्या खोशला कुमार भी तिशा को श्रद्धांजलि देने पहुंचती हैं। कृष्ण कुमार इस मौके पर बेहद ही दुखी नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by trending_era (@trending_era14)

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *