hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Entertainment

THE END for Ranveer Allahbadia !!

अब तक तो आपको पता लग ही गया होगा भारत के मशहूर Podcaster Ranveer Allahbadia के दोनों चैनल हैक कर लिए गए हैं जिनमें शामिल है Beer Biceps और उनका Main चैनल और आपको बता दे की पुराने सारे वीडियो डिलीट कर दिए  गये हैं और चैनल पर Elon Musk और Donald Trump की short clip डाली गई है, जिसमें नजर आ रहा है कि Elon Musk Crypto Currency में invest करने के लिए कह रहे हैं और पैसा दुगुना देने की बात कर रहे हैं । जाहिर है की यह सब A.I. की मदद से बनाया गया है और हैकर इसमें एक अजीब से QR Code को scan करने के लिए भी कह रहे हैं जिससे पता चलता है कि Cyber हमलो को बढ़ावा देने के लिए यह सब किया जाता है ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Allahbadia (@beerbiceps)

Instagram पर Story डालते हुए Ranveer Allahbadia ने कहा कुछ ऐसा…

हाल ही में Ranveer Allahbadia ने बर्गर के साथ फोटो डालते हुए लिखा है की “बधाई हो दोनों चैनल हैक हो गए Beer Biceps के साथ मेरी भूख की भी मृत्यु हो गई, मुंबई में वापसी

जबकि दूसरी स्टोरी में लिखा है कि “क्या यही मेरे जिंदगी का THE END” है और तीसरी स्टोरी में लिखा है कि “No Joke, No PR, Feeling Relaxed, Life always show you the next doorway”

बताया जा रहा है की चैनल खोलते समय Ranveer Allahbadia के चैनल पर आ रहा है कि इस चैनल को कंपनी की पॉलिसी के कारण हटा दिया गया है और बाद में लिखा देखा गया था कि यह पेज उपलब्ध नहीं है, इसके लिए माफी कुछ और सर्च करें…

Also Read This – Stree 2 Ott Release: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद स्त्री 2 ott पर होगी रिलीज, देखे यहां

आपको बता दे की इसी महीने Supreme Court का भी instagram Handle Hack किया गया था और उस पर भी कुछ इसी तरह Crypto Currency को Promote किया गया था ।

2 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *