Mahindra Thar Roxx launched:
Mahindra ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक धांसू कार लांच की है। यह गाड़ी एक suv मॉडल है।
प्रताप बॉस, जो की महिंद्रा ग्रुप के चीफ डिजाइन एंड क्रिएटिव ऑफिसर हैं, उन्होंने जिस तरीके से कार के डिजाइन का वर्णन किया, पता लगता है की इस मॉडल की एक अलग ही पहचान होने वाली है।
Also read this :Coupe SUV in just Rs. 7.99L
Thar Roxx price
गाड़ी की कीमत की बात करें तो MX 1 petrol variant की कीमत 12.99 लाख रुपए होने वाली है, जबकि डीजल वर्जन की कीमत 13.99 लाख से है।Higher-end variants की कीमत की बात करें तो इसका खुलासा कल होने वाला है।
Thar Roxx features
इस मॉडल के फीचर्स सबसे अनोखे और सबसे अलग होने वाले हैं। कार के सबसे धांसू फीचर की बात करें तो वो है इसमें मिलने वाली paranormic sunroof, यह फीचर कार के इंटीरियर की भी शोभा बढ़ाता है, जो की ड्राइवर को प्रीमियम एक्सपीरियंस देता है।
आप अपनी Mahindra Thar Roxx की बुकिंग महिंद्रा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं।
बाकी फीचर्स की बात करें तो मॉडल 2.2-liter diesel engine प्रोवाइड करता है, जो की 148 horsepower और 330 Nm of torque जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही 2.0-liter petrol engine, जो की 158 horsepower and 330 Nm of torque तक प्रोड्यूस करता है।