hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

pavel durov telegram
Worldwide Business

Telegram के CEO, Pavel Durov फ्रांस में गिरफ्तार, गैर कानूनी कामों के लिए हुआ Telegram का इस्तेमाल

Pavel Durov: सबसे पहले सवाल आता है की पावेल ड्यूरोव हैं कौन? तो आपको बता दें की Pavel Durov, टेलीग्राम के संस्थापक और सीईओ हैं, जिनकी उम्र 39 साल है। टेलीग्राम एक जाना माना सोशल मीडिया ऐप है, जिसकी टक्कर इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे बड़े ऐप्स से भी है। Telegram का मुख्य उद्देश्य एक अरब यूजर्स के आंकड़े को पार करना है।

Pavel Durov फ्रांस में गिरफ्तार?

शनिवार शाम पेरिस के बॉर्गेट हवाईअड्डे पर पावेल ड्यूरोव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पावेल को गिरफ्तारी वारंट के तहत ही हिरासत में लिया गया है, जिसको फ्रांस प्रशासन द्वारा ही पारित किया गया था।
गिरफ्तारी के पीछे का कारण उनके ऐप में मॉडरेटर्स को कमी बताया जा रहा है। एक जांच में पाया गया की उनकी ऐप में मॉडरेटर्स की कमी है, जिसके कारण अनेक गैर कानूनी कार्य उनकी ऐप के जरिए किए जा रहे थे। टेलीग्राम की तरफ से अभी कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।

रूस-यूक्रेन वार में टेलीग्राम की बड़ी अहम भूमिका

आपको बता दें की दिन प्रतिदिन टेलीग्राम और प्रसिद्ध होता जा रहा है। यहां तक की रूस यूक्रेन युद्ध में भी टेलीग्राम की अहम भूमिका है। इस युद्ध में टेलीग्राम एक खास मेसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। इसे “वर्चुअल बैटलफील्ड” का नाम भी दिया गया है।

Pavel Durov ने क्यों छोड़ा था रूस?

आपको बता दें की साल 2014 में पावेल रूस छोड़ कर चले गए थे। कारण? तो कारण की बात करें तो पावेल ने जब VKontakte के यूजर्स का डाटा रूसी सुरक्षा सेवाओं के साथ शेयर करने से मना कर दिया था, तो उन्होंने रुस छोड़ दिया।
इसके बाद 2017 में Pavel दुबई गए और 2021 में उन्होंने फ्रांस की नागरिकता स्वीकार भी कर ली।

Also read this :Justin Bieber welcomes baby : पहली फोटो शेयर कर नाम किया रिवील,

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *