Sunita Williams अंतरिक्ष से ही करेंगी वोट, बोली स्टार लाइनर से हो सकती थी वापिसी, लेकिन अब अगले साल आने की उम्मीद
Sunita Williams: सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री हैं। 5 जून को बोइंग स्टार लाइनर में सुनीता विलियम्स और बैरी बिल्मोर ने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुए थे। उनको अपना मिशन आठ दिन में ही पूरा करके वापिस पृथ्वी पर लौटना था, लेकिन स्टार लाइनर में कुछ टेक्निकल गड़बड़ी हो जाने के कारण दोनो मे से कोई भी वापिस न लौट सका।
क्या अगले साल लौटेंगी Sunita Williams?
स्टार लाइनर में गड़बड़ी होने के कारण सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर कई महीनों के लिए स्पेस में ही फस गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Sunita Williams और Butch Wilmore की अगले साल धरती पर लौटने की उम्मीद है। लेकिन सुनीता ने ये भी कहा है की उन्हे स्पेस।में रहने में कोई भी दिक्कत नही है, क्योंकि वो पहले भी स्पेस में समय बिता चुकी हैं।
आपको बता दें है हाल ही में Sunita Williams ने बताया की “मुझे लगता है कि हम स्टारलाइनर से वापस लौट सकते थे, लेकिन अंतरिक्षयान की तकनीकी खामी को दूर करने के लिए हमारे पास समय नहीं था। बहरहाल अब हमें इस बारे में सोचना छोड़कर अगले अवसर को देखना चाहिए।”
स्पेस से ही वोटिंग करेंगी सुनीता
आपको बता दें की नवंबर के महीने में अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग कराई जायेगी। विल्मोर ने भी बताया की उन्होंने बैलेट पेपर भेजने की डिमांड भी की है। सुनीता भी स्पेस से वोट डालने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रही हैं। दोनो के लिए यह एक बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है।