Get ready for another thrilling and entertaining experience with Stree 2
क्या नई कहानी लेकर वापिस आई है स्त्री ?! Stree 2 RELEASE DATE IS FIANLLY OUT.
स्त्री2 आखिरकार 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
पहले सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा था की फिल्म ‘स्त्री2’ को 31 अगस्त को रिलीज किया जाएगा , परंतु हाल ही के सूत्रों से पता लगा है की फिल्म को 15 अगस्त को ही रिलीज किया जाएगा
कहानी के मुख्य किरदार
स्त्री2 की कहानी के मुख्य किरदार होंगे श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव। जिन्होने “स्त्री” में भी अपने अद्भुत अभिनय का परिचय दिया था। इसके अलावा तमन्ना भाटिया , वरुण धवन, पंकज त्रिपाठी, विजय राज , अपारशक्ति खुराना भी फिल्म में देखने को मिलने वाले है।
View this post on Instagram
15 अगस्त को “स्त्री 2” के साथ साथ कई अन्य फिल्मे भी बड़े परदे पर देखने को मिलने वाली है। जिनमे “खेल खेल में” “वेदा” “पुष्पा 2” शामिल है। इन कहानियों में भी परसिद्ध अभिनेता “अक्षय कुमार” ” जॉन अब्राहम”और
“अल्लू अर्जुन” देखने को मिलने वाले है।
फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित बताई जा रही है। जिसको ” अमर कौशिक” द्वारा निर्देशित किया गया है।
स्त्री 2 का ऑफिशियल ट्रेलर अभी तक भी रिलीज़ नही किया गया है। । परंतु जल्दी ही फिल्म स्त्री 2 का ट्रेलर रिलीज करने की खबर बताई जा रही है।
View this post on Instagram
फिल्म स्त्री में भी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव द्वारा अभिनय किया हुआ था जिसको जनता ने भरपूर प्यार दिया। अबकी बार भी यही उम्मीद की जारही है ।
ReplyForward |