SpiceJet employee slaps CISF officer !

SpiceJet की एक महिला कर्मचारी ने 11जुलाई गुरुवार को एक सीआईएसएफ अधिकारी को थप्पड़ मारा। जिसके बाद महिला कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया है।
यह घटना जयपुर एयरपोर्ट की है, जब सुबह spicejet की एक महिला कर्मचारी एयरपोर्ट में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी। महिला कर्मचारी का नाम अनुराधा रानी बताया गया है, जो एयरप्लेन में खाना लोड करने वाले ग्राउंड स्टाफ का हिस्सा थीं। सूत्रों की मुताबिक महिला कर्मचारी के पास एंट्री करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेट्स भी थे। महिला कर्मचारी के पास भारत के बीसीएएस द्वारा जारी वैध हवाईअड्डा प्रवेश पास भी था,।फिर भी उनको एंट्री करने से रोका गया। सूत्रों के मुताबिक जब अनुराधा रानी गेट से एंट्री कर रही थी तो उस वक्त कोई महिला कर्मचारी वर्दी में उपस्थित न होने के कारण उन्होंने आपकी तलाशी के लिए मना कर दिया था। जिसके कारण अनुराधा और सीआईएसएफ अधिकारी की आपस में बहस हो जाती है।

महिला कर्मचारी के आरोप

आपको बता दें की इस मामले में Spicejet एयरलाइन अपनी कर्मचारी का भरपूर सहयोग कर रही है। एयरलाइन ने भी उस सीआईएसएफ अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, जिसमे sexually harrasment का आरोप लगाया गया है। एयरलाइन ने आरोप लगाते हुए कहा की CISF अधिकारी ने महिला कर्मचारी को ड्यूटी के बाद घर मिलने के लिए भी बुलाया। इस मामले में Spicejet ने अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। एयरलाइन का कहना है की ” हम अपने कर्मचारी के साथ मजबूती से खड़े हैं और हमारा उन्हे पूरा सहयोग है।”

CISF अधिकारी ने भी लगाए आरोप

अनुराधा द्वारा थप्पड़ मारे गए अधिकारी का पद ASI यानि Assistant Sub Inspector का था, जिन्होंने पुछताछ में बताया की ये यौन उत्पीडन के आरोप घटना के बाद सोच विचार कर लगाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया की उनके समझौता करने से इंकार करने पर ही ये आरोप लगाए गए हैं। जब सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो उसमे भी अनुराधा द्वारा बिना किसी बात के थप्पड़ मरने की फुटेज सामने आई है। ASI का कहना है की पुलिस इस मामले के जांच कर रही है।
इस घटना के बाद अनुराधा रानी को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी द्वारा अनुराधा पर मार पीट करने के आरोप लगाए गए हैं। जिसके बाद से महिला कर्मचारी को हिरासत के ले लिया गया है।