Sky Force’ रिलीज होते ही जनता का ऐसा आया रिएक्शन, अक्षय कुमार के करियर को लेकर उठे सवाल
अक्षय कुमार हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता हैं। अक्षय कुमार ने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक सुपर हिट फिल्में दी हैं। लेकिन अभी कुछ समय ने उनको अपने काम में कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा था।
क्या ‘Sky Force’ देगी अक्षय के करियर को उछाल?
आज 24 जनवरी को अक्षय कुमार की एक और मूवी “Sky Force” के नाम से बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है। बात करें मूवी की कहानी की तो यह कहानी होने वाली है भारत के पहली एयर स्ट्राइक की। फिल्म की कहानी को साल 1965 में सेट किया गया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई लड़ाई हुई थी। फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन और थ्रिल देखने को मिल सकता है।
अक्षय कुमार के करियर में कुछ समय से जो डाउनफॉल चल रहा था, लगता है वह अब और अधिक नहीं टिकने वाला। माना जा रहा है की यह फिल्म अक्षय के करियर को एक बार फिर से जीवनदान दे सकती है।
View this post on Instagram
कहानी के कलाकार
बात करें फिल्म के रोल्स की तो अक्षय ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय के अलावा भी सारा अली खान, वीर पहाड़िया जैसे बड़े कलाकारों का अभिनय भी देखने को मिलेगा।

Sky Force पर जनता की प्रतिक्रिया
मूवी के रिलीज होते ही, जनता का काफी पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है। फिल्म देख कर आए लोगो से पूछे जाने पर पता लग रहा है की यह फिल्म काफी हिट होने वाली है। लोगों को मूवी बहुत पसंद आ रही है।
#SkyForceReview First Half Review ⭐⭐⭐ Desent & Well Written Screenplay Terms Of Visualise 1965 Era Of Air Force. #AkshayKumar Performance Nice & #VeerPahariya Hard Working.
Will Let’s See The 2nd Half. pic.twitter.com/3eBMSYKQTo— Jeet Mallick (@JEETMALLICK2) January 24, 2025