hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Bollywood Entertainment

Sara Tendulkar की पसंद पर Shubhmann Gill की बहन का रिएक्शन, video viral !!

Sara Tendulkar और Shubhmann Gill के चर्चे हमेशा से ही सुर्खियों में जाने जाते हैं और फैंस भी इस जोड़ी को काफी पसंद करते हैं । Master blaster Sachin Tendulkar की बेटी Sara Tendulkar अक्सर इंस्टाग्राम पर active दिखाई देती है, Brands के साथ collab करते हुए । Sara Tendulkar के इंस्टाग्राम पर 71 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं ।

Sara Tendulkar की पसंद आई Shehneel को पसंद

गुरुवार को Sara Tendulkar के इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर हुआ और उसमें दिख रहा है एक महिला Sara Tendulkar से सवाल करती नजर आ रही है जिसमें Sara Tendulkar की पसंद- नापसंद के बारे में बात की गई है । जिसमें Sara Tendulkar से पूछा गया है कि क्या उन्हें “टाइटेनिक” फिल्म पसंद है तो उनका जवाब होता है “Its classic” इस बात को सुनकर Sara Tendulkar के फैंस काफी खुश हुए । इसके अलावा Sara Tendulkar से कुछ और सवाल भी किए गए जिसमें खाने में उन्होंने “Pizza Margherita” और पहनने में “Little Black Dress” बताया ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)

Also Read This – DayaBen aka Disha Vakani को Bigg Boss 18 से मिला 65 करोड़ का प्रस्ताव झूठ था??

Shubhmann Gill की बहन ने किया रिएकट

फैंस तो जब खुश हुए तब पता चला कि Shubhmann Gill की बहन Shehneel Gill ने Sara Tendulkar की वीडियो पर रिएक्ट करा है । यह बात उनके फैंस को काफी पसंद आती है और देखते ही देखते यह खबर पूरे देश भर में वायरल हो जाती है । Shehneel Gill इंस्टाग्राम पर काफी मशहूर है उनके इंस्टाग्राम पर 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स है ।

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *