Site icon hindiprerna.com

Sania Mirza and Mohammad Shami getting married?! मोहम्मद समी ने तोड़ी चुप्पी, कहा “हिम्मत है तो….

Sania Mirza and Mohammad Shami

Sania Mirza and Mohammad Shami marriage rumours:

पिछले कुछ दिनों से सानिया मिर्जा और मोहम्मद समी की शादी की अफ़वाह सुर्खियों में चल रही है। दोनो के साथ में फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

समी ने तोड़ी चुप्पी !

लेकिन अब मोहम्मद समी ने इन अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इन अफवाहों को गलत बता दिया है। उन्होंने यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के एक शो पर कहा की ” किसी के हिम्मत है तो वेरिफाइड एकाउंट से सामने आएं।” उन्होंने यह भी कहा की memes हसी मजाक के लिए होते हैं। लेकिन वो किसी की जिंदगी से भी जुड़े होते हैं। इसलिए लोगों को सोच समझकर memes बनाने चाहिए।
YouTube video player
उन्होंने यह भी बताया की जब फोन खोलो तब ही उनकी फोटो दिख जाती है, अब उसमे क्या कर सकते हैं। दूसरों की टांग खींचना अच्छी बात नहीं। दूसरों को धकेलना आसान है, अपना लेवल थोड़ा ऊपर करो। अपनी फैमिली के साथ खड़े रह कर दिखाओ। तब मैं मानू गा की आप एक अच्छे इंसान हैं।
Also read this :
Exit mobile version