hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Tech

Samsung galaxy s24 ultra अब नये अवतार में ! New Color launched! Check Price Here.

Samsung galaxy s24 ultra

samsung galaxy s24 ultra

Samsung galaxy s24 ultra को 2024 की शुरूआत ने 17 जनवरी को लॉन्च किया गया था। Samsung एक कोरियन स्मार्टफोन कंपनी है। जिसने बेहद ही शानदार मॉडल्स पेश किए हैं।
अब खबर आ रही है की samsung galaxy s24 ultra को भारत में एक नए रंग में प्रस्तुत किया गया है। यह नया रंग है Titanium yellow
अब से पहले यह फोन कई अन्य रंगों में भी उपलब्ध था, जिसमें Titanium grey, Titanium violet, Titanium black.

फोन की कीमत की बात करें तो Titanium yellow की कीमत होगें1 1,29,999 ₹ जिसमे 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज दी जाएगी। इसके साथ ही 12GB+ 512GB वैरियंट के लिए फोन की कीमत रहेगी 1,39,999₹ और 12GB+ 1TB वैरियंट के लिए फ़ोन की कीमत रहेगी 1,59,999 ₹
साथ ही कंपनी ने बताया की कुछ स्पेशल बैंक कार्ड यूजर्स को फोन खरीदने पर 6,000 ₹ का कैशबैक दिया जायेगा। इसके साथ ही सैमसंग ने कुछ अन्य घोषणा भी की हैं। Company ने कहा की अपना पुराना फोन exchange करने पर 6,000₹ तक का upgrade bonus भी दिया जाएगा ।
samsung galaxy s24 ultra new color launched
Samsung galaxy s24 ultra smartphone के फीचर्स:
Samsung galaxy s24 ultra – यह फोन वन यूआई 6.1 के साथ एंड्रॉयड 14 पर चलता है और साथ ही 1 हर्टज – 120 हर्ट्ज का एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन की डिस्प्ले की बात करें तो 2,600 निटस की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.8 इंच की डायनामिक अमोल्ड 2X display मिलती है। इसके साथ ही फोन में vision bolster का फीचर भी दिया है , ताकि बाहर बेहतर visibility mil सके। साथ ही फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मोर प्रोटेक्शन भी दी गई है।
• Samsung galaxy s24 ultra camera – फोन के कैमरा की बात करें तो galaxy s24 ultra में कार्ड कैमरा setup दिया है। जिसमें f/1.8 लेंस और 85 डिग्री field of view का फीचर दिया है है। इतना ही नहीं फोन में optical image stabilization के साथ 200 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा भी है। इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा भी है।
samsung galaxy s24 ultra
Samsung galaxy s24 ultra में 5000mAh की बैटरी दी गई है , को 45W fast charging को सपोर्ट करती है  galaxy s24 ultra 15W तक की वायरलेस चार्जिंग को भी स्पोर्ट करता है।

AI features :

Galaxy s24 ultra में आपको रियल टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा देखने को मिलने वाली है। Translation के साथ साथ यूजर को उसी की भाषा में texts भी दिखाई देंगे। इस फोन के Chat assist feature की सहायता से आप अपनी भाषा में मैसेज टाइप करके किसी भी भाषा में language को ट्रांसलेट कर सकते हैं।
इस फोन में एक और तगड़ा फीचर दिया गया है, जो की है आप अपनी किसी भी फोटो को अब emoji में बदल सकते हैं।  यह फोन एंड्रॉयड ऑटो के साथ काम करेगा और अब आप ड्राइव करते वक्त भी अपनों के साथ touch में रह सकेंगे।  इस सबको खुल के बोलें तो फोन का AI system आपको ग्रुप मैसेज को सुनाएगा और आपको रिप्लाई करने भी में मदद करेगा।
आपको एक और धांसू बात ये बता दें कि गूगल ने samsung से हाथ मिला लिया है। अब आप गाने को गुनगुना कर भी सर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही फोन में Circle to search का भी एक फीचर दिया गया है। जिसकी मदद से आप आप किसी भी फोटो में दिख रही किसी भी चीज पर circle करके उसकी सारी details सर्च कर पायेंगे।
इतना ही नहीं galaxy s24 ultra के कैमरा में भी आपको कई AI features देखने को मिलने वाले हैं। Samsung का तो यहां तक कहना है की s24 ultra का कैमरा पिछले मॉडल से कहीं ज्यादा बेहतर है। इस फोन से लिए गए फोटो को किसी extra editing की जरूरत तक नहीं पड़ती, क्योंकि फोन की गैलरी में ही आपको कई editing options दिए गए हैं।
To buy :

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *