hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Bollywood

Salman Khan and Lawrence Bishnoi :सलमान खान को मारने के लिए दी 20 लाख की सुपारी !!

Salman Khan : सलमान ख़ान जो की बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता और भाई कहे जाने वाले शख्स को निपटाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने 6 शूटर्स को दिए 20 लाख । हाल ही में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा एक चार्ज शीट फाइल हुई है जिसमें बताया जा रहा है लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मार गिराने के लिए 6 लोगों को जिम्मेवारी दी है और 20 लाख का इनाम रखा है । BD Shalke जो कि केस के स्पेशल जज है उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ जिनका नाम अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा नामक व्यक्ति के खिलाफ एक नॉन बेलेबल वारंट जारी किया था जो की लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं ।

Also read this : Make money as a student, पॉकेट मनी से अलग करें अपनी side income, 10 ऐसे काम, जो आज ही किए जा सकते हैं शुरू

सलमान खान के घर पर हुए हमले को लेकर भी कुछ बड़ी खबरें सामने आई है

हाल ही में सलमान खान के घर हुए हमले को लेकर भी एक खबर सामने आई है कि हमला करने से पहले अनमोल बिश्नोई ने शूटर्स को 9 मिनट लंबा भाषण दिया था जिसमें अनमोल ने कहा था बदलाव के लिए मत डरो बदलाव जिंदगी का हिस्सा है और अच्छे जीवन के लिए हमें यह बदलाव करना ही होगा जिससे एक अच्छा इतिहास रचा जाएगा और इतिहास के पन्नों में तुम्हारा नाम होगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *