Royal Enfield Classic 650 : टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई, Classic 350 से मिलते दिखे फीचर्स !!
Royal Enfield Classic 650 : रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपना नया मॉडल क्लासिक 650 इंडिया में लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही टेस्टिंग के दौरान Royal Enfield Classic 650 को स्पॉट किया गया है। बाइक को देख कर ही उसके कुछ फीचर्स का पता लगाया जा सकता है। बताया जा रहा है की Royal Enfield Classic 650 के फीचर्स classic 350 से भी मिलते जुलते हो सकते हैं।
तो आइए इसके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
Royal Enfield Classic 650 features
Also Read This – Yamaha R15M received Carbon Fibre Pattern makes the most expensive bike
• टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Royal Enfield Classic 650 में कुछ ऐसे फीचर्स दिखे जैसे की एलईडी हैडलाइट, घुमावदार फेंडर और इसके साथ ही triangular साइड पैनल भी।
• कलर्स की बात करें तो बाइक को क्रीम कलर और मैरून कलर में स्पॉट किया गया है। इसके साथ ही फ्यूल टैंक को क्रोम दिया गया है। बाइक को कई कलर ऑप्शन में देखे जाने की उम्मीद है।
• बाइक का इंजिन 648 cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन हो सकता है, जोकि 47 bhp की पावर और 52 Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
•अदर फीचर्स की बात करें तो एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट के साथ गियर पोजिशन इंडिकेटर और ट्रिपर नेविगेशन जैसे फीचर्स भी बाइक में देखने को मिल सकते हैं।
• सिर्फ इतना ही नही Classic 650 में वायर-स्पोक रिम भी दिखा है। और आगे पीछे डिस्क ब्रेक का फीचर भी मिलेगा।