आजकल हत्या व मारपीट का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और आए दिन लोग वारदात को अंजाम दे रहे हैं । ऐसा ही कुछ देखने को मिला हरियाणा के रोहतक जिले में ।
हुआ यह की रात 10:00 बजे बोहर गांव के 5 युवक बलियाना मोड़ के शराब ठेके पर बैठे थे । तभी उनके पास तीन मोटरसाइकिल आकर रुकी जिन पर करीब 7 से 8 लोग सवार थे और आते ही बैठे युवकों पर गोलियां चलानी शुरू कर देते हैं जिस कारण 3 की मौत तथा 2 घायल हो जाते हैं । वहां पर बैठे कुछ लोग घायल लोगों को जानते थे तभी उनके परिजनों को फोन लगाया जाता हैं और उन्हे जल्द से जल्द जगह पर बुलाया गया, तभी परिजनों ने मौके पर जल्द से जल्द घायल लोगों को पीजीआई पहुंचाया । जिनमें से तीन को मृतक बताया गया और दो लोगो का इलाज शुरू कर दिया गया ।
बताया जा रहा है कि मृतक लोग प्लोट्रा गैंग के सदस्य हैं जिन्होंने दिसंबर 2023 में राहुल उर्फ बाबा पर सुनारिया जेल में हमला किया था । लड़कों का नाम है सुमित प्लॉटरा का भाई अमित नांदल उर्फ मोनू (37) साथ रहने वाले बोहर गांव के जयदीप (30) और विनय (28) की मौत हुई है । वही अनुज (29) और मनोज (32) के पैरों में गोलियां लगने से वह सिर्फ़ घायल हुए हैं ।
यहां तक की राहुल बाबा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा है “जो भी हुआ उसके जिम्मेदार हम हैं और जो भी लड़ाई में आए सबकुछ देखकर आए, जय मां भवानी “
View this post on Instagram
एक और रिकॉर्डिंग सामने आ रही हैं जिसमें राहुल उर्फ बाबा किसी को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं