Rohit Sharma retirement plan : कैप्टन रोहित शर्मा ने ली T20 world cup से छुट्टी, कोहली के बाद अब रोहित शर्मा ने भी टी 20 से लिया संन्यास !!
Rohit Sharma retirement announcement:
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने T20 world cup के बाद कॉन्फ्रेंस में अपने retirement की घोषणा करदी है। उन्होंने कहा की “यह मेरा भी आखिरी मैच था और टी20 से विदा लेने का इस से ज्यादा सही समय नहीं हो सकता। मैं यह मैच हर हाल में जीतना चाहता था और यह हो गया है, जिसकी मुझे बेहद खुशी है। “
आपको बता दें की 2007 में भी जब भारत ने टी20 कप जीता था, तब भी रोहित शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा हुआ करते थे। और अब 2024 में भी रोहित शर्मा टी20 के वक्त कैप्टन के रूप में रहे हैं। रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो बार भारत के लिए टी20 का कप लेकर आए हैं।
साल 2022 में भी रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान थे जिसके सेमी फ़ाइनल में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार हासिल हुई थी। साल 2023 में भारत की टीम फाइनल में जाकर ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।
इसके बाद अब Rohit Sharma ने टी20 से सन्यास लेने की घोषणा करदी है। लेकिन उन्होंने आईपीएल में खेलने से मना नहीं किया है।
Rohit Sharma is bowing out of the T20I format at the top 👏
More 👉 https://t.co/mhAXWXj5gn#T20WorldCup pic.twitter.com/dRTps2KUMb
— ICC (@ICC) June 30, 2024
T20 world cup 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराया है। और 17 साल बाद ट्रॉफी इंडिया लेकर आ रहे हैं। रोहित शर्मा के साथ साथ विराट कोहली और जडेजा ने भी टी20 से सन्यास का ऐलान कर दिया है। किंग कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया है, जिन्होंने 59 गेंदों पर 76 रनो की पारी खेली।
Virat Kohli की रिटायरमेंट की खबर आते ही लगभग आधे रास्ते बाद ही रोहित शर्मा भी अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर देते हैं। और इसके साथ ही दो बेहतरीन खिलाड़ियों का टी20 का करियर समाप्त होता है।
Also check this: