hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

robot suicide in south korea
Worldwide

Robot suicide case in South Korea, काम के प्रेशर में आकर उठाया यह कदम, लोगों में शौक की लहर

Robot suicide case in South Korea !

दक्षिण कोरिया से एक बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है। खबर आ रही है की काम के दबाव में आकर एक रोबोट ने आत्महत्या कर ली है। तो आइए जानते हैं इस होश उड़ा देने वाली खबर के बारे में।
South Korea टेक्नोलॉजी के मामले में काफी आगे है। इस देश में robots का भी काफी प्रचलन है। कहा है यहां प्रत्येक 10 व्यक्ति पर एक रोबोट काम करता है। आप South Korea में restaurants में भी रोबोट को काम करते हुए देख सकते हैं।
लेकिन हाल में ही वहां से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। खबरें आई हैं की South Korea में एक रोबोट ने साढ़े 6 फुट की सीढ़ियों से कूद कर आत्महत्या कर ली है। यह रोबोट एक अधिकारी के रूप में कार्यरत था। रोबोट को administrative officer का पद भी दिया गया था। बताया जा रहा है की रोबोट ने काम के प्रेशर में आकर यह कदम उठाया है। आपको बता दें की वह रोबोट सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक काम करता था। लोग काम का प्रेशर होना ही आत्महत्या का कारण बता रहे हैं। हालांकि मामले की जांच अभी जारी है। कुछ लोगों के इस घटना से पहले रोबोट की जो हरकतें नोटिस की, उनके आधार पर ही इस घटना को आत्महत्या का नाम दे दिया गया है।
इस घटना के बाद लोगों को काफी हैरानी के साथ साथ शौक भी हो रहा है। जांच के लिए रोबोट के टुकड़े इकट्ठे कर लिए गए हैं।

Also check this :

https://hindiprerna.com/brain-eating-amoeba