hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

India Business

Ratan Tata !! रतन टाटा !!

रतन टाटा भारत के जाने वाले उद्योगपति थे । 9 अक्टूबर की रात 11:30 बजे मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हो गया । Tata Sons के अध्यक्ष N. Chandrashekhar ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की । रतन टाटा लंबे समय से बीमार चल रहे थे और मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल में उनका आना-जाना लगा रहता था पर 9 अक्टूबर की रात,‌ मात्र 86 साल की उम्र में वह अपना दम तोड़ बैठे ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू ने ट्विटर पर किया शोक जाहिर

देश के सार्वजनिक एक विश्वसनीय उद्योगपति ने हाल ही में 9 अक्टूबर की रात को ब्रिच कैंडी अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया , उसके ऊपर राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपना शोक जाहिर किया ।

और राजनाथ सिंह ने रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि

Ratan Tata achievements

रतन टाटा जिनको रतन नवेल टाटा भी कहा जाता था, उन्होंने अपनी जिंदगी में ढेर सारी उपलब्धियां प्राप्त की । रतन टाटा chairman थे Tata Group और Tata Sons के 1991 से 2012 तक । 2008 में रतन टाटा जी को पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित भी किया गया जो की तीसरा और दूसरा Highest Civilian Award हैं । यही नहीं रतन टाटा जी ने भारत में मात्र एक लाख रुपए में भी कार निकाली थी जिसका नाम था टाटा नैनो, पर कम प्राइस ही उसका फ्लॉप होने पर सबसे मुख्य कारण बन गया ।

Also Read This – Ratan Tata को देर रात आइसीयू में किया गया भर्ती, स्वयं पोस्ट कर दिया हेल्थ अपडेट

बड़े-बड़े लोगों के साथ उनके घनिष्ठ मित्र शांतनु नायडू भी शामिल हुए उनकी श्रद्धांजलि में

रतन टाटा जी की अंतिम यात्रा के दौरान शांतनु नायडू भी नजर आए जो की रतन टाटा जी के एकमात्र प्रिय साथी थे । शांतनु के बारे में आपको बताया जाए तो शांतनु फिलहाल Tata Trust में सबसे जवान General manager का पद संभाल रहे हैं । साथ में शांतनु लेखक और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है ।
शांतनु एक तेलुगू परिवार से ताल्लुक रखते हैं । बिजनेस में सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने एक Motopaws कंपनी की स्थापना की थी जिसमें उन्होंने सड़क के कुत्ते के लिए डेनिम कॉलर बनाया जिससे रात के दौरान हाइवे पर तेज गाड़ियों से एक्सीडेंट से बच सके । उसके बाद रतन टाटा जी ने शांतनु को मुंबई बुलाया और समय के साथ उनकी घनिष्ठ मित्रता हो गई । Shantanu Naidu ने LinkedIn पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने उनकी और रतन टाटा जी की मित्रता के बारे में बताया है ।

2 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *