Rajinikanth health update: रजनीकांत के स्वास्थय को लेकर बड़ी राहत, कार्डियोलॉजिस्ट ने की सर्जरी
Rajinikanth health update: फेमस एक्टर Rajinikanth को लेकर खबर पर खबरें आ रही हैं। आपको बता दें की रजनीकांत चेन्नई में हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनको सोमवार को रात में पेट दर्द होने की वजह से अस्पताल में दाखिल कराया गया था। थलाइवा के सभी फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता के चल रहे हैं। तो आइए जानते हैं रजनीकांत की हेल्थ अपडेट।
Thank god. #Thalaivar #Rajnikanth is feeling better. pic.twitter.com/HDEPonP7tn
— Live Simple (@mecsmyself) October 1, 2024
फैंस को मिली राहत की सांस
तो आपको बता दें की अब चिंता करने वाली कोई बात नही है। सभी फैंस को चैन की सांस लेने वाली खबर मिली है। Rajinikanth को अस्पताल में 30 सितम्बर 2024 को भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने उनके हृदय की वाहिकाओं की सूजन में बताई थी। लेकिन कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा उनकी इस समस्या का इलाज कर दिया गया है। रजनीकांत की सर्जरी के बाद उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है और चिंता करने की कोई बात नहीं है। उनको दो दिन की देखभाल के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी भी दे दी जाएगी।
आ रही हैं दो बड़ी फिल्में
Also Read This – Singham Again और Bhool Bhulaiya 3 की बॉक्स में पर होगी कड़ी टक्कर, एक तरफ धमाकेदार एक्शन तो दूसरी तरफ हॉरर-कॉमेडी
एक्टर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनकी एक बड़ी फिल्म “वेट्टैयान” 10 अक्टूबर को आने वाली है, जिसका निर्देशन ज्ञानवेल राजा द्वारा किया गया है। सूत्रों की माने तो फिल्म का ट्रेलर आने वाले एक या दो दिन में रिलीज किया जा चुका है। इसके अलावा लोकेश कनगराज की ‘कुली’ भी उनकी एक बड़ी फिल्म वाली है।