hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Bollywood

Raid 2 poster out!! नई रिलीज डेट हुई फाइनल, दमदार एक्शन के साथ अजय देवगन की वापिसी

2018 में रिलीज हुई रेड मूवी की दमदार परफॉर्मेंस के बाद अजय कुमार एक बार फिर वापिसी कर रहे हैं। रेड मूवी सुपर डुपर हिट रह चुकी है। 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित थी।

Raid 2 की नई रिलीज डेट हुई रिवील

Raid 2 को पहले 15 नवंबर 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब यह डेट कैंसल कर दी गई है और अब खबर आ रही है की Raid 2 मूवी को अगले साल 21 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।
फैंस अजय कुमार के दमदार एक्शन को एक बार फिर से देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

नया पोस्टर आया सामने

T-Series द्वारा अपने सोशल मीडिया पर Raid 2 का नया पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। जिसमे कुछ पड़ी हुई फाइल्स दिखाई गई हैं, जिन पर confidential लिखा हुआ है। इसके साथ ही लिखा हुआ है “Aman Patnayak is back”
अजय देवगन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो दे दे प्यार दे 2, सिंघम अगेन, जैसी फिल्में भी बड़ी स्क्रीन पर धूम मचाने आ रही हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *