Pollution at top : हरियाणा के रोहतक ने मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों को भी पीछे छोड़ा…..जाने क्या पूरा मामला ?
Increasing Pollution:
हाल फिलहाल में प्रदूषण इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि लोगों को समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए क्या नहीं । प्रदूषण लोगों के लिए दिन प्रतिदिन एक नई समस्या के रूप में आगे आ रहा है, नई-नई फैक्ट्रीया बनती जा रही है, हर घर में AC लगाते जा रहे हैं, लोग दिन प्रतिदिन महंगी डीजल गाड़ियों से प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं पर क्या आपको पता है भारत देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित कौन सा शहर है ।
Most polluted city of Haryana
हाल ही में सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) की एक रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में रोहतक जून के महीने में सबसे सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा ।
Haryana faces an air quality crisis as 5 cities, including Rohtak, rank among India’s most polluted in June with high PM2.5 levels.
Urgent action is needed.
Do you think stricter regulations on industrial emissions help?#Gurgaon #PollutionCrisis #TheTimesofIndia. pic.twitter.com/DM6mCH2giX
— TOI Gurgaon (@TOIGurgaon) July 5, 2024
सीआरईए Air pollution देश भर में शोध करता है और डाटा जुटाता है और इस साल जनवरी से लगातार डाटा जुटा रहा है, जून की रिपोर्ट के अनुसार रोहतक शीर्ष पर था । प्रदूषित शहरों में रोहतक के अलावा हरियाणा के चार और शहर शामिल हैं जिनमें फरीदाबाद, चरखी दादरी, पंचकूला और बल्लभगढ़ भी है । अन्य प्रदूषित शहरों में मंडी गोबिंदगढ़ और लुधियाना (पंजाब) के अलावा राजस्थान से दो, असम और बिहार से एक-एक शहर शामिल हैं ।
Also check this out !