hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Pm Modi
Uncategorized

Pm Modi ने की किसान योजना की 18वीं क़िस्त जारी की, लंबे समय का इंतजार हुआ पूरा

Pm Modi kisan yojana

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के लोगों का विशेष ध्यान रखते हैं। दिसंबर, 2018 में Pm Modi द्वारा जारी की गई किसान योजना का उद्देश्य भारत के किसानों की आर्थिक सहायता करना और भारत के कृषि क्षेत्र को मजबूत करना है।

किसान योजना की 18वीं क़िस्त हुई जारी

18 जून को Pm Modi द्वारा किसान योजना की 17वीं क़िस्त जारी की गई थी। और आज किसान भाइयों का इंतजार खत्म हुआ है और Pm Modi द्वारा 18वीं क़िस्त जारी कर दी गई है। जो इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, उनके खाते में दो हजार रूपए डायरेक्ट ट्रांसफर कर दिए गए हैं। डीबीटी के माध्यम से 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है।

Also Read This – Vinesh Phogat ने पीएम मोदी को लेकर किया बड़ा खुलासा, इंटरव्यू में दिया बयान

लिस्ट में कैसे चेक करें नाम?

क्या आप Pm Modi की किसान योजना के लाभार्थी हैं? इसका सवाल का जवाब ढूंढने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

[  ] सबसे पहले पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की ऑफिशियल साइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।

[  ] इसके बाद farmer corner के option को चुनें।

[  ] न्यू पेज ओपन होने पर beneficiary list part क्लिक करना है।

[  ] फिर अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव के नाम को सेलेक्ट करें।

[  ] आखिर में government report पर क्लिक करें।

[  ] लाभार्थियों की लिस्ट खुलने पर आप उसमे अपना नाम चेक कर सकते हैं। यदि आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है और आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आप जरूरी दस्तावेजों के साथ किसी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *