OLA की “Boss Biggest OLA Season Sale” शुरू हो चुकी है 3 अक्टूबर यानी कि गुरुवार से । इस सेल में OLA S1X जो की OLA Lineup की सबसे सस्ती EV स्कूटर है । उस पर OLA India ने 20,000 का बंपर डिस्काउंट निकाला है । लॉन्च के बाद यह अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट है ।
View this post on Instagram
The OLA S1X…. saviour of OLA company??
OLA S1X, OLA company कंपनी का सबसे सस्ता EV स्कूटर है । OLA S1X की लॉन्च कीमत 70,000 थी जो कि अब घटकर 49,999(ex-showroom Delhi) हो गई है । वैसे तो OLA S1X चार मॉडल में उपलब्ध है पर हम सिर्फ़ सबसे नीचे वाले मॉडल की बात करेंगे जिस पर 20000 का डिस्काउंट है । OLA S1X का सबसे नीचे वाला मॉडल 2kWh की बैटरी के साथ आता है । कंपनी दावा करती है कि यह स्कूटर एक चार्ज में 95 किलोमीटर तक चलेगा और इसकी टॉप स्पीड 85 रहेगी । इसको चार्ज होने में 7 से ज्यादा घंटे लगते हैं और इस मॉडल में आपको सबसे कम फीचर्स देखने को मिलेंगे ।
View this post on Instagram
Also Read This – KTM ने Launch कर दी है 5 नई धांसू बाईक!!
What OLA CEO Bhavesh Agarwal said ?
OLA के CEO Bhavesh Agarwal ने कहा है कि यह सेल OLA के चाहने वालों के लिए है और साथ में OLA के सेल्स को बढ़ाने करने के लिए । भारतीय लोग अभी EV पर इतना भरोसा नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण कंपनीयो को EVs बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कहा है कि हम भारत में 2025 तक 10,000 आउटलेट्स खोलेंगे । अगर किसी को EV खरीदनी है तो यह उसके लिए एकदम सही समय है ।
In my opinion, the @OlaElectric S1 X 2kWh at ₹49,999 is a steal deal. With an IDC range of 95 km, it’s perfect for daily commutes, dropping kids, shopping, or visiting friends and family. For anyone seeking a budget-friendly scooter, this is a great option. The sale is live now! pic.twitter.com/scscTQcLWG
— Karthik BR (@karthikbr007) October 2, 2024
OLA is trying hard to comeback…..
OLA company बहुत ही मुश्किल समय से गुजर रही है । जैसे कि आप विभिन्न सोशल मीडिया विडियो में देख सकते हैं कि OLA कि After Sale Service भी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है और दिन प्रतिदिन OLA के reviews के साथ OLA के मार्केट शेयर भी गिरता जा रहा हैं । TVS और Ather Energy ने OLA को पीछे छोड़ दिया है और अब OLA का भारत में वापसी लेना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है ।