hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Magnite facelift
Automobile

Nisaan magnite facelift pictures got leaked? इन नए फीचर्स के साथ दिखा नया मॉडल

Nisaan magnite facelift: निसान अपनी मैग्नाइट फेसलिफ्ट को 4 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन इस से ठीक पहले ही गाड़ी के पिक्स लीक हो गए हैं। इन पिक्चर्स को देख कर गाड़ी के अनेक फीचर्स का पता लगाया गया है। तो आइए डालते हैं नजर।

Nisaan magnite facelift features:

गाड़ी को कल यानि 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है, जिसकी कंपनी ने पूरी तैयारी भी करली है। शोरूम्स में गाड़ी पहुंच चुकी है। तो आपको बता दें की Nisaan magnite facelift सब-4 मीटर एसयूवी में निसान के मॉडल का अपडेटेड वर्जन होने वाला है। इसके अलावा भी गाड़ी में सिल्वर एलिमेंट के बंपर भी दिया गया है।

Magnite facelift में मिलेंगे पुराने फीचर्स?

Also Read This – KIA India launched it’s most luxurious MPV KIA Carnival !!

सूत्रों की माने तो गाड़ी में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट्स, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स होंगे, जो पहले भी देखे जा चुके हैं।
गाड़ी के इंजिन की बात करें तो 1.0-लीटर NA और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने वाला है।
बाकी खासियत तो गाड़ी के लॉन्च होने के बाद ही पता लगाई जा सकती है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *