hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

New TVS Jupiter 110
Automobile

New TVS Jupiter 110 – ऐसा धांसू लुक देखकर निकल जाएगा आपके मुंह से भी पानी

TVS Jupiter 110 या हम कहे Honda Activa की सबसे बड़ी Rival,  जो की भारत की एक बहुत ही शानदार स्कूटी है, जो पिछले कई सालों से भारत के टू व्हीलर सैगमेंट पर राज करती आ रही है वो 10 साल बाद अब एक नए अवतार में तहलका मचाने के लिए भारत की सड़को पर मात्र 73,700/- रूपिए ex-showroom में उतर चुकी है ।

New TVS Jupiter 110 Looks

लुक्स की बात करें तो इसमें आपको वही 125cc वाला Chassis मिलेगा । लुक्स पिछले वाले से थोड़े और ज्यादा Sharper होंगे । Front लुक की बात करें तो वह सबसे बेस्ट रहेगा जिसमें आपको LED DRLs के साथ साइड इंडिकेटर भी मिलेंगे । Side लुक्स भी धांसू ही रहेगा और Tail Section की बात करें तो इस बार थोड़ा Wide रखा गया है जो की पूरी स्कूटी के साथ हो हु ब हु मैच करता है ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TVS Motor Company (@tvsmotorcompany)

New TVS Jupiter 110 Engine

इंजन की बात करें तो स्कूटी में आपको 113.5cc का Single Cylinder जो की अच्छी माइलेज देने के साथ-साथ शानदार परफॉर्म भी करेगा और इसमें आपको 8 BHP की पावर और 9.2 Nm Torque भी मिलेगा । यह स्कूटर IGO Assist फीचर के साथ लांच होगी जिससे कि आपको शहर की सड़कों पर ओवरटेक करने में आसानी रहेगी ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TVS Motor Company (@tvsmotorcompany)

New TVS Jupiter 110 Features

फीचर्स की बात कर तो इसमें आपको ढेर सारे फीचर्स मिलेंगे जो की आज के समय में काफी प्रैक्टिकल होंगे जिसमें की पहला फीचर है LED Display जिससे आपको सारी इनफार्मेशन आपकी स्क्रीन पर मिल जाएगी और दूसरे फीचर की बात करें तो दूसरा फीचर होगा Bluetooth Integration जो की Ride Data चेक करने के लिए बहुत ही कारगार साबित होगा । Practicality को मध्य नजर रखें तो भी यह बहुत ही शानदार रहेगी जिसमें आपको आगे मिलेगा Storage Box, Under Seat Space जिसमें कि आप दो हेलमेट आसानी से रख सकेंगे और External Fuel Filling Cap जिससे कि आपको पेट्रोल भरवाते समय स्कूटर से उतरने की जरूरत ना पड़े ।

New TVS Jupiter 110 Variants

Variants की बात करें तो  इसमें आपको 6 colours के साथ चार variants मिलेंगे जो की हैं Drum, Drum Alloy, Drum SXC और Disc SXC
Lower Variants में आपको LED Instrument Cluster, USB Charging, Front Disc Brake, New LED DRLs मिसिंग रहेंगे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *