hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

New government internship scheme
India

New government internship scheme : हर युवा को दिए जाएंगे 5000 रुपए प्रति माह, जाने डिटेल्स

Government internship scheme: सरकार आए दिन सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए कोई न कोई स्कीम लाती रहती है। लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए एक और नई स्कीम लाई जाने वाली है। जिसमे अंतर्गत युवाओं को पांच हजार रुपए प्रति माह दिए जायेंगे। तो आइए चेक करते हैं इस New government internship scheme की डिटेल्स।

New government internship scheme details:

इस स्कीम की सहायता से युवाओं को कॉर्पोरेट फील्ड में जरूरतों के अनुसार स्किल डेवलपमेंट में मदद की जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि यह उन्हें रोजगार और नौकरी मिलने में सहायक साबित होगा। युवाओं को कंपनियों द्वारा ट्रेनिग भी दी जाएगी।

सिर्फ इतना ही नही बल्कि प्रत्येक इंटर्न की स्टाइपेंड भी दी जाएगी। युवाओं को 500 रुपए प्रति माह कंपनी द्वारा CSR फंड से मिलेंगे, तो वहीं 4500 रुपए सरकार की ओर से भी दिए जायेंगे, जोकि कुल मिलाकर 5000 रुपए प्रति माह बनते हैं। इसके अतिरिक्त भी सरकार द्वारा हर इंटर्न को 6000 rupay का वन टाइम पेमेंट भी किया जाएगा।
इस New government internship scheme को जारी करने की तैयारियां जोरो शोरो पर हैं। सूत्रों की माने तो इस स्कीम को अगले हफ्ते भी जारी किया जा सकता है और एक डेटिकेटेड इंटर्नशिप पोर्टल भी शुरू किया जायेगा।

क्या रहेंगे नियम व शर्तें

Also Read This – Dengue vaccine: डेंगू का प्रकोप होगा खतम, वैक्सीन का तीसरा फेज का ट्रायल हुआ शुरू

इस New government internship scheme के तहत युवाओं को कुछ नियम व शर्तें भी फॉलो करनी होंगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए इंटर्न की आयु 21 वर्ष से 24 साल के बीच होनी चाहिए। परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और इसके साथ ही मौजूदा समय में किसी डिग्री कोर्स कर रहे इंटर्न और नौकरी के उम्मीदवार इस योजना के लिए अप्लाई नही कर सकते। हालांकि ये उम्‍मीदवार ऑनलाइन कोर्स या वोकेशनल ट्रेनिंग में शामिल हो सकते हैं।

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *