hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Miss Universe India 2024
India Entertainment

Miss Universe India 2024 : 19 की उम्र में ही रिया सिंघा ने जीता खिताब, फोटोज वायरल

Rhea Singha became Miss Universe India 2024!

हर साल हजारों लड़कियां Miss Universe India के लिए अप्लाई करती हैं। लेकिन जजेस की नजर ही सिर्फ ऐसे प्रतियोगी को पहचान सकती हैं, जो आगे चलकर Miss Universe मुकाबले में इंडिया को रिप्रेजेंट कर सके।
आपको बता दें की इस साल की Miss Universe India चुनी जा चुकी है। जिनका नाम है रिया सिंघा। रिया की उम्र मात्र 19 साल है। इतनी कम उम्र में ही रिया ने इतना बड़ा खिताब जीत लिया है।

Miss Universe 2024 मुकाबला मेक्सिको में होगा

रिया सिंघा जयपुर की रहने वाली हैं। अब रिया Miss Universe 2024 पेजेंट में इंडिया को रिप्रेजेंट करने वाली हैं। सभी को उन्हीं से काफी उम्मीदें भी हैं। रिया एक बेहद ही मेहनती लड़की हैं। उनके इंस्टाग्राम पर भी पचास हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।  Miss Universe 2024 का मुकाबला मैक्सिको में होने वाला है।

Also Read This – Coldplay India tour 2025 : Book My Show app and site crashed several Times

Rhea Singha को जीतने पर उर्वशी रौतेला द्वारा ताज भी पहनाया गया, जिसके फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *