hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

MG Windsor EV
Automobile

MG Windsor EV – A new beginning to EVs?

MG Windsor EV एक CUV है जिसका मतलब होता है Cross Utility Vehicle । यह श्रेणी Hatchback और MPV के बीच में जगह बनाती हैं । यह एक बड़ी ही धांसू गाड़ी होने वाली है जिसकी कीमत 9.99L रखी गई हैं । इस गाड़ी में आपको बहुत ही बढ़िया और दमदार Handling देखने को मिलेगी और इसमें बैटरी की प्लेसमेंट Center Lower Side रखी गई है जिससे यह गाड़ी बहुत ही ज्यादा stable होगी और Space के मामले में भी आपको कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Morris Garages India (@mgmotorin)

MG Windsor EV Engine

MG Windsor EV के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 38 KWh की बैटरी देखने को मिलेगी जिससे हम 331 KM की रेंज Expect कर सकते हैं और इसमें आप Rent पर भी बैटरी ले सकते हैं जिसका Subscription cost रहेगा 3.5 Rs/km
यह गाड़ी आपको बड़ी ही ताबड़तोड़ पावर के साथ देखने को मिलेगी और इसके Power Figures रहेंगे 136 BHP, 200 Nm Torque के साथ । यह गाड़ी 0 – 100 तक पहुंचने में सिर्फ 9.4 सेकंड लेती है । Braking और Suspension की बात करें तो Braking इस गाड़ी की अच्छी होने वाली है पर Suspension में अबकी बार कटौती देखने को मिलेगी ।

Also Read This – Yamaha लॉन्च करने वाली है भारत में 4 नई सुपरहिट बाईक, इंटरनेशनल मार्केट में हो चुकी है पहले ही लॉन्च !!

MG Windsor EV Features

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बहुत ही सुंदर steering wheel देखने को मिलेगा जिससे आप सभी फीचर्स को control कर पाएंगे, साथ में इसमें आपको मिलेगी 15.6 इंच की बड़ी स्क्रीन, जिसमें आप Android Auto और Apple Carplay का भी मजा ले सकेंगे । Seats की बात करें तो इसमें आपको बहुत ही ज्यादा comfortable seats देखने को मिलेगी जो की 135 डिग्री तक recline हो सकती है । Alloys की बात करें तो इसमें आपको बड़े 18 इंच के alloys देखने को मिलेंगे जिससे आपका driving experience काफी शानदार हो जाएगा, साथ में आपको LED Tail light भी मिलेगी जो की पीछे चल रहे vehicle को एक बड़ा ही उत्तेजित Feel कराएगी पर ADAS का ना होना इस बार भारतवासियों को खल सकता है ।

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *