hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

make money as a student
Finance

Make money as a student, पॉकेट मनी से अलग करें अपनी side income, 10 ऐसे काम, जो आज ही किए जा सकते हैं शुरू

72

Make money as a student while studying!!

As a student, हम सभी चाहते हैं की घर वालों द्वारा दी गई पॉकेट मनी से अलग भी हमारे पास कुछ पैसे हों। हम पैसे कमाने के अलग अलग साधन भी दूंढते रहते हैं। लेकिन, as a student, हमे पढ़ाई को भी समय देना पड़ता है।
स्टूडेंट लाइफ में हम सभी ने कभी ना कभी पैसे न होने की समस्या देखी हुई है। ऐसे में हम चाहते हैं की कोई ऐसा काम हो, जिस से हमारी पढ़ाई भी डिस्टर्ब न हो और साइड इनकम भी होती रहे।
तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ ऐसे काम जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं। आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार कोई भी काम चुन सकते हैं।

1. Start your own YouTube channel

आज ही अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू करें। इस चैनल पर आप अपनी हॉबी या रुचि के अनुसार कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं। आपकी एक ऑडियंस बन जाने के बाद आप monetisation या sponsorships से पैसे कमा सकते हैं। यह एक competitive platform है। इसलिए आपको खूब मेहनत करनी पड़ सकती है।

2. Blogging

बोहोत सारे लोग कहते हैं की अब ब्लॉगिंग काम की नहीं रही। लेकिन यह सत्य नही है। आप आज भी ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है। अपने इंटरेस्ट के अनुसार ब्लॉग लिखना शुरू करें। ब्लॉगिंग अपने विचार दुनिया के सामने रखने का एक बेहतरीन साधन है। नियमित रूप से ब्लॉग लिखें और अपनी ऑडियंस build करें।

3. Photography

बहुत से लोगों को तस्वीरें खींचना अच्छा लगता है। फ़ोटोग्राफी passion से अलग एक income source भी हो सकता है। आजकल कई ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, जहां पर आप ये फोटोज बेच भी सकते हैं और लोग इन्हें खरीदते भी हैं।

4. Selling notes

As a student, हम नोट्स भी बनाते हैं। लेकिन क्या आपको पता ये नोट्स आपको सिर्फ exams में ही नहीं, बल्कि पैसे कमाने में भी मदद कर सकते हैं। कई ऐसे platforms हैं, जहां पर ऐसे students नोट्स खरीदते हैं, जिन्हे उनकी जरूरत होती है। इसलिए आप वहां पर अपने बनाए हुए notes भी बेच सकते हैं।

5. Tuition

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से ट्यूशन दे सकते हैं। जिस सब्जेक्ट में आपकी अच्छी पकड़ हो उसको आप पढ़ा सकते हैं। ऐसा करके अनेक स्टूडेंट्स अपनी साइड इनकम कर रहे हैं। ऐसा करने से आपकी उस विषय की प्रैक्टिस भी हो जाती है

Also read this :Beetroot के क्या सच में इतने फायदे हो सकते हैं?! ग्लोइंग स्किन से लेकर दिल की बिमारी करे दूर, जानिए benefits of beetroot

6. Video editing

जैसे जैसे content creators बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे ही video editors की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। आप video editing सीख कर भी एक अच्छी साइड इनकम कर सकते हैं। आजकल इंटरनेट पर अनेक फ्री tutorials उपलब्ध हैं, जिन से आप अच्छी खासी video editing सीख सकते हैं। वीडियो एडिटिंग की freelancing करके आप महीने की अच्छी इनकम कर सकते हैं।

7. Drop shipping

हम सब “dropshipping” term से वाकिफ हैं। यूट्यूब पर आपको dropshipping के अनेक फ्री कोर्स मिल जाएंगे। उनके देखिए, सीखिए, और फिर खुद से प्रैक्टिकल करके देखें। लोग dropshipping करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।

8. Meesho reselling

Meesho reselling एक बोहोत ही अच्छा और आसान side income source हो सकता है। अगर आपके पास अच्छी fan following है तो यह चीज आपके लिए बहुत से अच्छे से काम कर सकती है। इसमें आपको ज्यादा टाइम भी नही देना पड़ता है।

9. Become an affiliate

Affiliate marketing कौन नही जानता। आजकल अनेक प्लेटफॉर्म अपने affiliate program ऑफर कर रहे हैं। इन programs को join करने का कुछ भी पैसा नही लगता है। आप अपने affiliate links अपने सोशल मीडिया एकाउंट या व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं। Affiliate marketing एक बोहोत ही अच्छा income source है।

10. Growing social media pages

अगर आप social Media accounts grow कर सकते हैं, तो इस से आप दो तरह से पैसे कमा सकते हैं। पहला खुद का अकाउंट ग्रो करके sponsorships से कमाई की सा सकती है और दूसरा आप दूसरों की उनके पेज ग्रो करने के भी मदद कर सकते हैं, जिसके बदले में वो आपको पैसे देंगें। इसे freelancing भी कहा जा सकता है।
By following any of these tips,you can make money even as a student. Do comment which one do you like.

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *