Maharashtra news : महाराष्ट्र के नागपुर में इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में दो युवकों की गई जान !! जानिए कैसे
Latest Maharashtra news in hindi
भारत में दिन प्रति दिन दुर्घटनाएं और नशे में धुत लोगो की गिनती बढ़ती जा रही है । भारत सरकार ठोस से ठोस कदम उठा ले पर नशे में धुत लोगों की गिनती कम नहीं हो रही है । ऐसा ही कुछ मामला हमें देखने को मिला है महाराष्ट्र के नागपुर शहर में ।
बात जबकि है जब नशे में धुत दो युवक अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे और वापस लौटते हुए उन्हें दिमाग में इंस्टाग्राम रील बनाने का विचार आया जो की साधारण बात है पर बात वहा से मोड़ लेती है जहां से युवक इंस्टाग्राम की रील बनाने के साथ-साथ युवक को तेज गति में गाड़ी चलाने का विचार आया । उसके बाद से उनका ध्यान रील की तरफ आकर्षित हो गया और गाड़ी का संतुलन बिगड़कर एक बैरिकेड पर जा लगी और उसके बाद गाड़ी चकनाचूर होकर घूम गई, इसके बाद दो लोगो की भयानक रूप से मौत हो गई ।