hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Sports

Kya T20 world cup 2024 के बाद हो जायेगा Virat Kohli का गेम ओवर? Virat Kohli latest news

Virat Kohli T20 world cup 2024 performance:

IPL 2024 me लगातार धूम मचाने के बाद T20 World Cup में Virat Kohli लगातार हार का सामना करते हुए नजर आ रहे हैं। T20 2024 World Cup के दौरान विराट ने के बुरे दिन चलते हुए नजर आ रहे हैं। Kohli chahte हुए भी रन स्कोर नही कर पा रहे हैं। इसी बीच बहुत से उनके फैंस उनसे उम्मीद तक छोड़ चुके हैं। टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी भारतीय टीम के लिए अभी तक कुल 4 मुकाबलों में 29 रन ही बनाए हैं।

पाकिस्तान के साथ मुकाबले के समय ही विराट कोहली सिर्फ 4 ही रन बनाकर आउट हो गए थे। परंतु कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट का दावा है की कोहली आने आने वाले मुकाबलों में फॉर्म में आने वाले हैं।
बताया जा रहा है की ग्रुप स्टेज पर खेले पहले तीनों मैचों में कोहली 10 गेंद भी नहीं खेल पाए थे और उन्होंने तीन पारियों में 9 गेंदे खेली और बस 5 रन ही बना पाए।
अफगानिस्तान के खिलाफ super 8 के मैच में भी वह 24 गेंदों में सिर्फ 24 रन ही स्कोर कर पाए और आउट हो गए।
परंतु फिर भी कैप्टन और कोच का कगार Virat Kohli पर भरोसा बना हुआ है। इसका मुख्य कारण यही है की हर बारी विराट ने अपनी योग्यता का अद्भुत प्रदर्शन किया है। यही वजह है की फैंस और captian ki उम्मीद अभी भी Virat Kohli पर टिकी हुई है। T20 2024 World Cup के पहले 4 मैचों में तो Virat Kohli का योगदान न के बराबर दिख रहा था, परंतु बाकी अन्य खिलाड़ियों की बदौलत आखिरकार भारत ने मुकाबला जीत ही लिया।

हम सभी विराट कोहली की योग्यता से वाकिफ हैं। और सभी को यह यकीन भी है की Virat Kohli का अपने आने वाले दिनों में बल्ला जरूर चलेगा और वे तगड़े रन स्कोर करने वाले हैं। हम सभी को उस दिन का इंतजार रहेगा और हम सब यही उमीद करते हैं की वो दिन जल्द की आएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *