hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

kolkata rape-murder case polygraphy test
India

Kolkata rape-murder case : सीबीआई के हवाले केस, polygraphy test कराने की मिली अनुमति

Kolkata rape-murder case :

पिछले 10 दिनों से भारत की जनता का गुस्सा उबाल पर है। आरजी कर कॉलेज, कोलकाता में 9 अगस्त को कॉलेज के सेमिनार हाल में महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला। रिपोर्ट्स के अनुसार मर्डर के साथ साथ रेप के भी आरोप हैं।
पहले इस मामले की जांच कोलकाता हाई कोर्ट द्वारा की जा रही थी, लेकिन 14 अगस्त को यह केस सीबीआई को सौंप दिया गया। तभी से सीबीआई इस रेप एंड मर्डर केस की छानबीन में लगी हुई है।
आपको बता दें की इस मामले में गिरफ्तारी भी कि जा चुकी हैं। कोलकाता पुलिस के नागरिक स्वयंसेवक संजय राय को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अब होगा Polygraphy test?

सीबीआई पूरे तरीके से मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें की यह टेस्ट करने से पहले अनुमति लेने को आवश्यता होती है। सीबीआई को कोलकाता के एक कोर्ट ने सीबीआई को पॉलीग्राफी टेस्ट करने की अनुमति दे दी है। लेकिन यह टेस्ट कब और कहां होगा, इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

Also read this :Mpox: मानवजन पर मंडरा रहा नई महामारी का खतरा, ग्लोबल पैंडेमिक किया जा सकता है घोषित

Polygraphy test को झूठ पकड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पॉलीग्राफ एक ऐसी मशीन होती है, जो इंसान के बॉडी मूवमेंट्स, हार्टबीट रेट, ब्लड प्रेशर से भी झूठ पकड़ सकती है। इसे lie detector की नाम से भी जाना जाता है। इस टेस्ट का पहले भी कई बार सफलता पूर्वक प्रयोग किया जा चुका है।
इस मामले से जुड़े हर व्यक्ति से पूछताछ  की जा रही है। आर जी कर कॉलेज के प्रिंसिपल से भी सीबीआई अभी तक कई बार सवाल जवाब कर चुकी है।

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *