hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Karan Aujla
Entertainment India

Karan Aujla के लाइव Concert में फैन ने मुंह पर मारा जूता, भड़काए सिंगर ने दी गली, दी चुनौती

Karan Aujla: आपको बता दें की आजकल फेमस पंजाबी सिंगर Karan Aujla अपने यूके टूर पर हैं। करण एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं। करण पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को अनेक हिट गाने दे चुके हैं। लेकिन, हाल ही में रीलीज हुआ हिंदी गाना “तौबा तौबा” ने खूब प्यार बटोरा है, जिस से करण की एक अलग ही पहचान बन चुकी है।

Live concert में फैन ने फेंका जूता

लेकिन हाल ही में लंदन में चल रहे Karan Aujla के concert में एक बवाल हो गया है। जब सिंगर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, तब भीड़ में से एक फैन ने उनके ऊपर एक जूता फेंका, जो की सीधा Karan Aujla के मुंह पर जाकर लगता है।

Karan Aujla

इस घटना के होते ही करण भड़क जाते हैं और सिंगर के मुंह से गली तक निकल जाती है। भड़के हुए करण कहते हैं की ” अगर हिम्मत है तो स्टेज पर आकर मुझसे बात करें, क्या मैं सच में इतना बुरा गा रहा हूं की आप मुझ पर जूते फेंके?” आगे करण कहते हैं की “ऐसा मत करो और सम्मान दो।”

इस हादसे के बाद से ही Karan Aujla के फैंस भड़के और निराश हैं। आपको बता दें की करण के गाने तौबा तौबा को अभी तक यूट्यूब पर 241 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

Karan Aujla

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *