Kangana Ranaut चुनाव के बाद दिखी नए अवतार में, New movie “Emergency” release date out !!
Kangana Ranaut “Emergency”Movie की रिलीज डेट रिवील हो चुकी है – 6 September
Kangana Ranaut द्वारा निर्देशित फिल्म “Emergency” की रिलीज डेट आखिरकार फाइनल हो चुकी है।
6 sept को Movie Emergency आपको बड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलने वाली है। आपको बता दें की मई के महीने में इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी, क्योंकि उस वक्त कंगना लोक सभा चुनाव में काफी व्यस्त थीं।
फिल्म “Emergency” Kangana Ranaut द्वारा ही निर्देशित की गई है। आपको बता दें की लोक सभा चुनाव के बाद कंगना की यह पहली फिल्म होने जा रही है। Kangana Ranaut द्वारा फिल्म के सेट से पहले भी कई तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की जा चुकी हैं।
View this post on Instagram
और अब फिल्म का पोस्टर भी कंगना द्वारा अपने Instagram पर पोस्ट कर दिया है।
साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक भी कंगना द्वारा रिवील कर दिया गया था।
View this post on Instagram
Film “Emergency” cast :
फिल्म की कास्ट की बात करें तो स्वयं कंगना लीड रोल में इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। इतना ही नहीं कई अन्य बड़े कलाकार भी बड़े परदे पर नजर आने वाले हैं। अनुपम खेर भी जयप्रकाश नारायण के रूप में दिखने वाले हैं। इतना ही नहीं मिलिंद सोमन Marshal Sam Manekshaw के किरदार में और श्रेयस तलपड़े भी अटल बिहारी वाजपेई के अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कास्ट से ही अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म काफी जोरदार होने वाली है।
Story behind the screen:
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म का टाइम साल 1975 में सेट किया गया है, जब इंदिरा गांधी prime minister हुआ करती थीं। और उनके द्वारा emergency स्टेट की घोषणा कर दी गई थी।