Joker 2 2019 में Joker 1 का much awaited sequel है । जो कि भारतीय सिनेमाघरो में लांच होने जा रहा है गांधी जयंती पर यानी की 2 अक्टूबर को । Joker 2 में Lead Role में Joaquinn Phoenix नजर आएंगे जो की Joker की भूमिका निभाएंगे और Female Actress की बात करें तो Lady Gaga का आपको दोबारा Harley Quinn की भूमिका में नजर आएंगी । यह फिल्म 2019 में Audience द्वारा बहुत पसंद की गई थी । यह देखना काफी रोमांचक रहेगा की 2024 में यह फिल्म कैसा रंग दिखाती है ।
JOKER 2 WAS ABSOLUTELY FUCKING INCREDIBLE!!! ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️
Joaquin Phoenix’s performance was mesmerizing.#JokerFolieADeux pic.twitter.com/nuMskNMPbR
— Kaylyn (@friendsbuffays) October 1, 2024
Also Read This – Singham Again और Bhool Bhulaiya 3 की बॉक्स में पर होगी कड़ी टक्कर, एक तरफ धमाकेदार एक्शन तो दूसरी तरफ हॉरर-कॉमेडी
US में 4 अक्टूबर को लांच होगी फिल्म !!
भारत में दो दिन पहले Joker 2 को लांच किया जा रहा है जिससे की साफ-साफ भी ऐसा साबित होता है कि भारतवासी फिल्म को देखने के लिए काफी कम उत्सूक है । आपको बता दे कि इस मूवी की टिकट बुकिंग एक महीने पहले खोल दी थी पर दशकों में कुछ उत्सुकता नहीं दिखी । देखना काफी अच्छा रहेगा कि यह फिल्म 2 अक्टूबर को भारतीय सिनेमाघरों में क्या कमाल कर पाती है ।