IQOO Z9s और IQOO Z9s pro इंडिया में हुए लॉन्च, AI features के साथ 5g phone 20 हजार से कम है कीमत
IQOO द्वारा अपने दो और धांसू फोन भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं, जो की हैं IQOO Z9s और IQOO Z9s pro
दोनों ही फोन में काफी समानताएं देखने को मिलने वाली हैं। आपको बता दें की IQOO, vivo की ही एक सब ब्रांड हैं। तो आइए जानते हैं इन newly launched mobiles के कुछ शानदार फीचर्स।
IQOO Z9s and IQOO Z9s pro features
Display
फोन की डिस्प्ले की बात करें तो दोनो ही फोन में आपको 3D Curved AMOLED मिलने वाली है, इसके साथ ही 6.7 इंच की स्क्रीन भी दी जा रही है। FHD+ रेजोल्यूशन के साथ साथ 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। Z9s pro में 4500 निट्स की ब्राइटनेस तो वहीं IQOO Z9s में 1800 निट्स की ब्राइटनेस मिलने वाली है।
Thickness
दोनों ही मोबाइल फोन्स काफी स्लिम होने वाले हैं, जो की 0.749mm के बताए जा रहे हैं।
Camera
Camera की बात करें तो दोनो ही फोन्स में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है। Z9s में 2MP का पोर्ट्रेट लेंस तो वहीं Z9s Pro में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिल रहा है। कैमरा की बाकी खासियत की चर्चा करें तो AI photo enhance feature के साथ साथ AI erase और 4K video का फीचर भी मिलता है।
Battery
iQOO Z9s में 5500mAh की बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है तो वहीं IQOO Z9s pro में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ।
Colors available
दोनों ही फोन्स को चार अलग अलग रंगों में पेश किया गया है। Z9s को Onyx green और titanium matte में उपलब्ध कराया गया है। Z9s pro Flomboyant orange और luxe marbel colors में पेश किया गया है। ये रंग फोन्स को बेहद ही यूनिक लुक प्रोवाइड करते हैं।
Price
इतने सारे बेहतरीन फीचर्स जान लेने के बाद आइए इन दोनो मोबाइल फोन्स की कीमत भी जन लेते हैं। Z9s को तीन वैरियंट में लाया गया है।
• 8GB+128GB रैम और स्टोरेज = 19,999₹
• 8GB +256GB = 21,999 ₹
• 12GB+256GB = 23,999 ₹
IQOO Z9s pro price :
•8GB रैम + 128GB स्टोरेज = 24,999 ₹
• 8GB+256GB = 26,999₹
• 12GB+256GB = 28,999₹
दोनो फोन्स को आप 23 अगस्त से खरीद सकते हैं।