जैसा कि आपको पता ही है Amazon और Flipkart हर बार Big Discount Sale निकालते हैं वैसे ही अबकी बार भी 27 सितंबर से स्मार्टफोंस पर भारी डिस्काउंट्स चल रहे हैं Especially IQOO वाले phones पर और अगर आपके पास SBI Bank Cards है तो आपकी होने वाली है बल्ले-बल्ले ।
iQOO Smartphones Deals 🤝 pic.twitter.com/buUwTFAURs
— Anant Rawat (@LoserAnant) September 23, 2024
IQOO smashing in every segment
अगर आप 18 से 20 हजार वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास IQOO के दो फोन है जिनका नाम है IQOO Z9s और Z9 Pro
IQOO Z9s की बात कर तो यह फोन भारत में 21999/- रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था पर अब इस फोन की कीमत 17999/- हो गई है और Z9 Pro की बात कर तो यह फोन भारत में 24999/- रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था और अभी यह कीमत घटकर 19999/- रुपए हो गई है । Z Series के फोन पर इतना heavy discount नहीं मिला पर पर deals अभी बाकी है ।
IQOO Neo 9 की बात करे तो यह फोन भारत में 35999/- की कीमत पर लॉन्च हुआ था और अब इसका Price 31999/- हो गया है जिस पर 4000 डिस्काउंट है
Also Read This – Flipkart and Amazon biggest sale live : साल भर का इंतजार हुआ खत्म, iphone 15 की कीमत 50,000 तक गिरी, वाशिंग मशीन,टीवी पर मिल रहा 60 प्रतिसत तक तक डिस्काउंट
और अब बात करते हैं उस फोन की जिसका एक फोन लवर को बेसब्री से इंतजार था मतलब की IQOO 12 जो की 52999/- में भारत में लॉन्च हुआ था और अब इसकी Price गिरकर Amazon पर 47999/- हो गई है । यह एक Cheapest Flagship Smartphone हैं और Qualcomm के Latest Snapdragon 8 Gen 3 SOC Processor के साथ आता हैं । आपको बता दू की सारे Discount SBI Bank Cards पर available होंगे । मैं तो Buyers को कहूंगा कि यह Deal अच्छी है पर एक बार आप बाकी की जगह पर भी Deal चेक करें ।
IQOO के अलावा अन्य Brands भी भारी डिस्काउंट दे रहे हैं जैसे Apple, Samsung, Xiaomi & OnePlus
1 COMMENTS