हाल ही में India Women vs South Africa Women T-20 Warm Up मुकाबला हुआ था । जिसमें भारत ने 28 रन से जीत कर मैच अपने नाम कर लिया था । हुआ यह है कि South Africa ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया, उसके बाद शेफाली वर्मा और स्मृति मंडाना को ओपनिंग के लिए मैदान पर उतार दिया गया, उसके बाद शेफाली वर्मा (0) रन पर आउट हो गई और भारत की शुरुआत फीकी पड़ती दिखाई दी । शेफाली के बाद हरमनप्रीत को मैदान पर उतार दिया गया, हरमनप्रीत भी 10 रन पर आउट होकर पविलियन की तरफ चल पड़ी । उसके बाद रोड्रिग्स और हरमनप्रीत की 50 रन से ऊपर की पार्टनरशिप चली पर उसके बाद 21 रन बनाकर स्मृति मंडाना भी चल बसी । उसके बाद रिचा घोष (36) और दीप्ति शर्मा (35) ने भारत का पलड़ा संभाला । अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो पूजा वस्त्राकार (2) , श्रेयंका पाटिल (0) , अरूंधती रेड्डी (0) पर आउट हो गई और भारत का स्कोर 20 ओवर में 144 रन बने 7 विकेट पर ।
India scored 144 vs South Africa
This is very good score on that pitchRicha, Deepti, Jemimah are the stars in batting
And these 3 are also the safest in those conditions Risk free cricket & still scoring betterDeepti again stayed till end but only got 2 balls in last 2 overs pic.twitter.com/eZfPSAEVbq
— CricShyr (@cricshyr) October 1, 2024
South Africa कि पारी !!
Also Read This – Virat Kohli ने रचा इतिहास, छोड़ा सचिन तेंदुलकर को पीछे !!
फिर पारी आ जाती है South Africa के खेलने की । South Africa की बात करें तो शुरुआत अच्छी पर धीमी होती है । South Africa के लिए ओपनिंग करने मैदान पर उतरते हैं लौरा वोलवादार्त और तजमीन ब्रिट्स, 37 रन की धमाकेदार पार्टनरशिप के बाद ब्रिट्स (22) रन पर अपनी विकेट गवा बैठती है । उसके बाद अन्नेका बोच मात्र 3 रन बनाकर आउट हो जाती हैं और ओपनिंग पर आई लौरा वोलवादार्त भी 29 रन बनाकर आउट हो जाती हैं। इस समय पर South Africa के 56 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे । उसके बाद सूने लूस (3) रन पर आउट हो जाती है और South Africa का स्कोर (66/4) हो जाता है । उसके बाद बाकी के खिलाड़ी भी कुछ खास खेल नहीं कर पाते हैं जिस कारण भारत South Africa पर 9 गेंदबाजों के साथ 116/6 पर जीत दर्ज कर देता है ।
भारत ने दोनों warm up मैच में जीत हासिल करी और 3 अक्टूबर को पहला W-20 मुकाबला खेलेंगी ।
South Africa 142/7 20 Overs
India 144/1 19.1 OversIndian Women Beat South Africa By 9 Wickets. Lead The T20 Series 2-0. Mithali Raj Player Of The Match In Both The Matches. First Woman To Score 4 Consecutive Half Centuries In T20s. 💪🙏🇮🇳 #INDvSA #INDvsSA #SAvIND #SAvsIND pic.twitter.com/QsVwh5hucp
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) February 16, 2018
1 COMMENTS