IC 814 : The Kandahar Hijack: सत्य घटना पर आधारित थ्रिल से भरपूर सीरीज Netflix पर होगी रिलीज, टीजर आउट, विजय वर्मा लीड रोल में
IC 814 : The Kandahar Hijack : विजय वर्मा की सीरीज “IC 814 : The Kandahar Hijack” 29 अगस्त को Netflix पर रिलीज होने जारी है। जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है।
Cast
सीरीज की कास्ट की बात करें यो फेमस एक्टर विजय वर्मा लीड रोल में दिखने वाले हैं। इतना ही नहीं फिल्म में विजय वर्मा समित कई अन्य बड़े कलाकार जैसे नसीरूदीन शाह, पंकज कपूर, Dia Mirza, अमृता पुरी, मनोज पाहवा भी जबरदस्त अभिनय करते नजर आने वाले हैं। इनके अलावा Squid game स्टार अनुपम त्रिपाठी ने भी IC 814 में अभिनय किया है।
फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा द्वारा किया गया है।
View this post on Instagram
IC 814 :The Kandahar Hijack Story
सीरीज की कहानी की बात करें तो कहानी सत्य घटना पर आधारित होने वाली है, जब साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस की एक फ्लाइट IC 814 पर आतंकवादियों द्वारा 30,000 फिट की ऊंचाई पर कब्जा कर लिया गया था। प्लेन में 188 यात्री सवार थे, जिनको सात दिनों तक बांधकर रखा गया। आगे की कहानी आप सीरीज देख कर पता लगा सकते हैं। सीरीज थ्रिल, सस्पेंस से भरपूर होने वाली है।

Also read this :Flipkart flagship sale 2024 : iPhone 15 मिलेगा कम दामों में, फर्नीचर पर भी 80 प्रतिसत की छूट
यह सीरीज 6 पार्ट्स में रिलीज की जायेगी। आपको बता दें की निर्देशक अनुभव सिन्हा द्वारा पहले अभी अनेक फिल्में बनाई जा चुकी हैं, जैसे Mulk, Article 15, Thappad