Different type of Hair oils
हम सबको पता है ऑयल हमारे बालों के लिए कितना जरूरी होता है। बिना ऑयलिंग के हमारे बाल बेजान हो जाते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है जितनी oiling हमारे बालों के लिए जरूरी है, उतना ही जरूरी है सही ऑयल टाइप चुन ना। अगर हम अपनी हेयर टाइप के अनुसार तेल नहीं लगाते हैं, तो वह हमारे बालों पर कुछ असर नहीं करता है। इसलिए सही ऑयल टाइप चुन ना बोहोत ही जरूरी है।
हम अपनी बालों की समस्या के मुताबिक अपना ऑयल टाइप चुन सकते हैं। बालों की विभिन समस्याओं के लिए अलग अलग hair oils आते हैं। बालों की जिस भी समस्या का सामना हम कर रहे हैं, उसके मुताबिक ही हमें oil चुन ना है। तो आइए जानते हैं, कौनसी समस्या के लिए कौनसा तेल अच्छा रहता है।
Hair oils for different hair problmes :
1. Coconut Hair oil
रूखे और बेजान बालों के लिए नारियल का तेल सबसे बेहतरीन बताया जाता है। नारियल का तेल बालों में लगाने से बालों में चमक आती है। यह डैमेज बालों को रिपेयर करने में भी मदद करता है। नारियल का तेल ब्रेकेज को भी कम करता है।
2. Almond oil
बादाम के तेल की बालों में मालिश करने से ब्लड फ्लो सही होता है, जिससे बालों में मजबूती आती है। बादाम तेल में मैग्नेशियम पाया जाता है, जोकि keratin जैसे हेयर प्रोटीन के उत्पादन में भी मदद करता है। Almond oil में बायोटिन भी पाया जाता है, जो की हेयर ग्रोथ में मदद करता है।
3. Neem oil
नीम का तेल डैंड्रफ कम करने में भी सहायता करता है। यह हेयर लॉस के लिए कारगर है। नीम का तेल स्कैल्प की खुजली से भी राहत देता है। Neem hair oil का एक और सबसे बड़ा फायदा जो बताया गया है, वो यह है की यह ग्रे हेयर को भी कम करता है।
Also read this :Get rid of dandruff: डैंड्रफ की समस्या अब और नही, घर पर ही करें डैंड्रफ खत्म,
4. Olive oil
ऑलिव ऑयल की हफ्ते में एक बार मालिश जरूर करें। ऑलिव ऑयल बालों को सॉफ्ट बनाता है और frizz भी कम करता है। ऑलिव ऑयल डैमेज रिपेयर करके बालों को झड़ने से भी रोकता है।
5. Argon oil
Argon oil फटी एसिड और विटामिन ई से भरपूर होता है, जो बालों के लिए बोहोत लाभकारी होते हैं। आर्गन ऑयल घुंघराले बालों के लिए बोहोत ही अच्छा होता है। यह तेल बालों को मजबूती और चमक प्रदान करता है। आर्गन ऑयल damaged बालों को ठीक करने में भी मदद करता है। आर्गन ऑयल हमारे बालों को nourish करने में भी मदद करता है।
6. Castor oil
अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑयल रूखी स्कैल्प को ठीक करने में भी मदद करता है। बालों में कैस्टर है लगाने से बाल बढ़ने में भी मदद करता है। Castor oil काफी थिक होता है, इसलिए इसे हमेशा किसी लाइट oil में मिलाकर लगाना चाहिए। बालों को धोने से पहले कैस्टर ऑयल से बालों में अच्छे से मालिश करें, इसे आधे से एक घण्टे तक बालों में लगा रहने दें और बाद में किसी अच्छे शैंपू से बालों को धो लें। इसे महीने में कम से 3 से 4 बार लगाएं।
7. Onion oil
प्याज का तेल बालों को मजबूती प्रदान करता है। Onion oil बालों को झड़ने से भी रोकता है। प्याज का तेल सल्फर से भरपूर होता है, जो बालों को टूटने से रोकता है, जिस से बाल घने होते हैं। इसलिए प्याज के तेल की बालों में अच्छे से मालिश करें।
These hair oils can be really beneficial for your hair problems.