Site icon hindiprerna.com

Google Pixel 9 होगा 14 अगस्त को लॉन्च !!

Google Pixel 9

Google pixel 9:

Google की Pixel Series हमेशा से ही फोटो खिंचवाने वाले लोगों का दिल लुभा रही है और यह Series भारत में काफी समय से चलती आ रही है जिसमे शामिल हैं Pixel 4, Pixel 5, Pixel 6, Pixel 7 और Pixel 8 तथा इनके अन्य Models । पर 14 अगस्त को Google लॉन्च करने जा रही है Pixel 9 जो की Google का अबतक का flagship फोन रहेगा और इस बार Google Pixel 9 Series में आपको Foldable भी देखने को मिलेगा, यह भारत का दूसरा Foldable फोन रहेगा और Google का पहला । कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआत कीमत 75000 रहेगी ।

Google Pixel 9 Display

Display की बात करे तो Pixel 9 में आपको 6.3 inch की Display मिलेगी जबकि Pixel 9 pro XL में 6.8 inch की और Pixel 9 pro Fold में 6.3 की Outer और 8 inch की main रहेगी जब फोन unfolded होगा ।

Google Pixel 9 Battery

बैटरी की बात करें तो Pixel 9 में बहुत ज्यादा अच्छी बैटरी मिलने वाली है जो की 30 मिनट में 55 % फोन को चार्ज करेगी और Pixel 9 Pro XL इससे भी ज्यादा तेज होने वाला हैं जो की 30 मिनट में 70% चार्ज करेगी और उसकी बैटरी क्षमता 5000mAh बताई जा रही हैं ।

Google Pixel 9 Processor

Processor की बात कर तो इसमें आपको next generation Tensor G4 chipset मिलेगा जो की बड़ा ही Powerful है और RAM की बात करे तो Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL में 12 GB रहेगी और Higher Varient में 16 GB देखने को मिलेगी । जो की Performance में बड़ा शानदार रहेगा और Multitasking में बेहतरीन परफॉर्म करेगा ।

Google Pixel 9 Camera

Camera की बात करे तो Pixel 9 में आपको 10.5 megapixel front camera मिलेगा और पीछे की तरफ dual rear camera setup जिसमे की 50MP wide और एक 48-megapixel का ultrawide lens रहेगा । Pixel 9 Pro में आपको 42-megapixel का selfie camera और एक triple rear camera array, जिसमे की 50-megapixel main sensor, एक 48-megapixel ultrawide lens, और एक 48-megapixel telephoto lens रहेगा । Foldable Model की बात करे तो उसमे मिलेगा 10-megapixel का front camera और एक triple rear setup जिसमे 48 megapixel का main sensor रहेगा, एक 10.5 megapixel ultrawide lens, और एक 10.8 megapixel telephoto lens.

Exit mobile version