Site icon hindiprerna.com

Get rid of split ends : दो मुहें बालों से पाएं छूटकारा, बस करें ये उपाय

get rid of split ends

Split ends :

सुंदर बाल हमारी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। सुंदर बाल किसे पसंद नहीं होते। हर लड़की को सुंदर बाल चाहिए होते हैं। कुछ लोगों के प्राकृतिक रूप से भी बाल हेल्थी और सुंदर होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है बाल भी हमारे शरीर का एक हिस्सा होते हैं, इसलिए हमे अपने स्वास्थ्य के साथ साथ अपने बालों का भी ध्यान नहीं चाहिए। आज कल के तनाव पूर्ण लाइफस्टाइल और प्रदूषण हमारे बालों के लिए हानिकारक सिद्ध होते हैं। इसलिए हमे समय समय पर अपने बालों को संभालते रहना चाहिए।
get rid of split ends
आजकल दो मुहेें बालों की समस्या काफी बढ़ गई है। परंतु split ends काटने पर हमारे बाल छोटे हो जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कुछ ऐसे तरीके भी हैं, जिनके द्वारा हम बिना अपने बालों को छोटा करे, split ends से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइए, इन पार नजर डालते हैं।

1. Hair mask

हेयर मास्क हमारे बालों को रिपेयर करने में काफी मदद करते हैं। इंटरनेट पर बोहोत से हाइड्रेटिंग और रिपेयरिंग हेयर मास्क उपलब्ध हैं। Split ends को रिपेयर करने के लिए आज घर पर भी हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एक अंडा ले, उसका पीला भाग अलग करके, उस पीले भाग में दही, शहद, नारियल या ऑलिव ऑइल मिक्स करके अपने बालों में लगा लें। इस मास्क को अपने बालों में कम से भी 20 मिनिट तक रखें। यह हेयर मास्क split ends को ठीक करने में आपकी मदद करेगा।
जो लोग अंडा इस्तेमाल नहीं कर सकते, वो पपीते को दही में मिलाकर पर हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। इस मास्क को अपने बालों में आधे घंटे के लिए रखें और उसके बाद शैंपू से बालों को धो लें।
इन हेयर मास्क को अपने बालों में नियमित रूप से लगाएं। ये दोनों ही हेयर मास्क आपको दो मुहेँ बालों से छुटकारा पाने में काफी मदद करेंगे।

Also read this :Benefits of Tulsi Plant : तुलसी के पौधे के इतने फायदे जान चौंक जाओगे, साथ ही बरतें ये सावधानियां

2. Oiling

Split ends से छुटकारा पाने के लिए अपने बालों की रेगुलर oiling करें। ऑयलिंग को और बेहतर बनाने के लिए आप अपने बालों में तेल लगाने के बाद गरम पानी में एक तोलिया भिगोकर, अपने बालों को उसमे लपेट लें। इस से ऑयलिंग के रिजल्ट्स और बेहतर मिलते हैं। आप कोई भी हाइड्रेटिंग ऑयल चुन सकते हैं, जैसे नारियल तेल, कैस्टर ऑयल, ऑलिव ऑयल आदि।

3. Stop overwashing hair

हमे अपने बालों को हफ्ते में 2 से 3 बार ही धोना चाहिए। जरूरत से जायदा बाल धोने पर भी हमारे बाल डैमेज हो जाते हैं। बालों से एक्स्ट्रा ऑयल निलालने के लिए अपने बालों को रगड़े नहीं। इस से भी बाल डैमेज होते हैं और split ends की समस्या उत्पन होती है।
अगर आपको बाल छोटे होने की चिंता नही है तो आप समय समय पर अपने बालों को trim भी कर सकते हैं।

4. Alovera

एलोवेरा बालों और स्किन के साथ बोहोत ही लाभदायक सिद्ध हुआ है। क्या आपको पता है एलोवेरा भी हमारे split ends को ठीक करने में हमारी मदद कर सकता है। आप एलोवेरा को कोई हेयर मास्क भी बनाकर लगा सकते हैं। अपने बालों के लिए माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें। एलोवेरा को 30 से 40 मिनिट तक बालों में रखने के बाद आप इसे धो सकते हैं।
Exit mobile version