hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Flying Beast
Entertainment

Flying Beast aka गौरव तनेजा और रीतू राठी हो रहे अलग? रीतू राठी ने प्रेमानंद जी से किए ये सवाल

Flying Beast aka गौरव तनेजा और रीतू राठी एक फेमस सोशल मीडिया कपल हैं। दोनो पायलट हैं और गौरव तनेजा सोशल मीडिया पर फ्लाइंग बीस्ट के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। लेकिन दोनो एक बार फिर चर्चाओं में आ चुके हैं। चारो ओर बात फैल रही है की गौरव तनेजा और रीतू राठी जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। तो आइए जानते हैं की इसके पीछे की पूरी कहानी।

रीतू राठी का वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक औरत प्रेमानंद जी महाराज से कुछ सवाल करती नजर आ रही हैं। उन्होंने धोखे से जुड़े और पति से अलग होने और बच्चों की जिंदगी से जुड़े कुछ सवाल महाराज जी से किए हैं। हालांकि औरत ने अपना चेहरा ढकने की कोशिश की है, लेकिन कई फैंस का दावा है की वह औरत और कोई नहीं बल्कि गौरव तनेजा की पत्नी रीतू राठी ही हैं।

Flying Beast aka गौरव तनेजा की प्रतिक्रिया आई सामने

इन अफवाहों के बीच फेमस यूट्यूबर Flying Beast aka गौरव तनेजा ने भी प्रतिक्रिया दी है। गौरव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमे लिखा है “जो जोई मोहे प्यार करे, सोई मोहे हवे,” जिसका अर्थ है, “जो लोग मुझसे प्यार करते हैं, मैं भी उनसे प्यार करता हूं।”
सिर्फ इतना ही नही उन्होंने कैप्शन मे भी लिखा है ” मैं अपने बच्चों और बच्चों की मां के लिए चुप रहूंगा। मैं अपनी पूरी जिंदगी नेगेटिविटी और हेट के साथ रहने के लिए तैयार हूं। कृपया करके किसी सार्वजनिक विवरण की अपेक्षा न करें।
कृपया अनुमान लगाना बंद करें।”

Also Read This – Dubai man buys Island for wife? बीवी की प्राइवेसी के लिए लुटाए 418 करोड़

इसके साथ गौरव ने कैप्शन मे लिखा है” सोशल मीडिया परिवार संबंधित मामलों की चर्चा करने के लिए नही है। उम्मीद है की सब कुछ जल्द ही सही हो जाएगा।”
गौरव ने यह भी लिखा है की मेरे पूर्व जन्म और इस जन्म के पाप इकट्ठे होंगे। यह भगवान की ही कृपया है की वे इसी जन्म में मेरे सारे प्रारब्ध नष्ट कर रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *