Flipkart and Amazon biggest sale live : साल भर का इंतजार हुआ खत्म, iphone 15 की कीमत 50,000 तक गिरी, वाशिंग मशीन,टीवी पर मिल रहा 60 प्रतिसत तक तक डिस्काउंट
Flipkart and Amazon biggest sale live!
ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन लोगों की तो लॉटरी ही लग गई है। ऑनलाइन यूजर्स साल भर Flipkart और Amazon की सबसे बड़ी सेल्स का इंतजार करते हैं। Flipkart और Amazon फेस्टिव सीजन आने से पहले अपनी सबसे धमाकेदार सेल – Flipkart big billion days और Amazon great indian festival लाइव करते हैं। सेल लाइव होते ही कस्टमर्स की लाइन लग जाती और हाथों हाथ प्रोडक्ट्स आउट ऑफ स्टोक होने लगते हैं।
Also Read This – IQOO 12 : The cheapest flagship is on highest discount ever, Grab the Deal now
लेकिन हम चाहते हैं की आप के हाथ से यह मौका नहीं जाना चाहिए। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ऑफर्स जिनका लाभ आप भी इस सेल के दौरान उठा सकते हैं।
Iphone 15 पर बंपर ऑफर
आईफोन 15 को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। इस फोन के फीचर्स के आगे कई फोन फैल हो जाते हैं। Iphone 15 को आप 50 हजार रुपए तक की कीमत में भी खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त HDFC Bank के कार्ड होस्ल्डर्स को और अधिक discount मिलने वाला है।
Also Read This – Yamaha लॉन्च करने वाली है भारत में 4 नई सुपरहिट बाईक, इंटरनेशनल मार्केट में हो चुकी है पहले ही लॉन्च !!
Flipkart की सेल को 26 सितंबर को ही प्राइम मेंबर्स के लिए खोल दिया गया है, जबकि अन्य यूजर्स के लिए सेल को 27 सितंबर को उपलब्ध कराया जाएगा। Amazon की सेल का फायदा उठाने के लिए आप इसका मेंबरशिप प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं, जोकि मात्र 299 रुपए से शुरू होता है, जिसमे आपको Prime video और Prime music की सेवाओं का भी लाभ मिलता है।
Flipkart की सेल में iPhone 12 मिनी को मात्र 19,000 रुपए में बेचा जा रहा है। Iphone 12 30,999 रुपए में मिलने वाला है। तो वहीं Amazon पर आईफोन 13 चालीस हजार से भी कम की कीमत में मिलने वाला है।
Whether you need a top-loading or Front-Loading Machine, I will tell you which one to buy on Flipkart or Amazon Sale. Remember, Your Correct Purchase is my Responsibility.@Flipkart @amazonIN pic.twitter.com/aaI400Rejf
— Vineet Malhotra (@vm__one) September 26, 2024
वाशिंग मशीन, फ्रिज पर भारी छूट
तो वहीं बात करें वाशिंग मशीन, फ्रिज और AC की, तो फ्रिज और वाशिंग पाउडर पर 60 परसेंट तक का डिस्काउंट, टीवी पर 40 प्रतिसत तक का डिस्काउंट और AC पर भी 55 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
1 COMMENTS