Explore the reasons behind America’s departure from WHO, WHO से अमेरिका हुआ बाहर, जाने बड़े फैसले के पीछे का कारण
बीती रात डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप ने शपथ ग्रहण कर ली है। राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने अनेक फैसलों पर अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं।

WHO से अमेरिका हुआ बाहर?
सूत्रों के अनुसार शपथ लेने में 8 घंटे बाद ही डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन से बाहर कर दिया है, इसके साथ ही उन्होने इस आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं।
🚨BREAKING: Trump withdraws from the World Health Organization (WHO) pic.twitter.com/7PlYuHcDNK
— Autism Capital 🧩 (@AutismCapital) January 21, 2025
इन फैसलों में हस्ताक्षर व्हाइट हाउस में किए गए। इस आदेश का कारण डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के प्रति विश्व स्वास्थ्य संगठन का पक्षपात बताया है। ट्रंप ने इस फैसले के पीछे के अनेक कारण बताए, जिनमे से एक WHO ka COVID से गलत तरीके से निपटना भी है।

इस समारोह में बड़ी बड़ी हस्तियां भी शामिल थीं। इस आयोजन में मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोज व उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज भी शामिल थीं।
इनके अलावा गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी समारोह में उपस्थित थे। इसके साथ ही एप्पल कंपनी के सीईओ टीम कुक भी समारोह में शामिल हुए थे।
इसके अतिरिक्त सभा में एक और जो बड़ा फैसला लिया गया वो था अमेरिका का पेरिस जलवायु समझौते से बाहर होना।