hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Exit Poll Haryana
Politics

Exit Poll Haryana – कांग्रेस का बजेगा डंका, भूपेंद्र सिंह हुड्डा फिर से लौटेंगे गद्दी पर ??

Exit Poll Haryana – 5 अक्टूबर शाम 6:00 बजे हरियाणा में poll बंद हो चुके हैं और हरियाणा वासियों द्वारा आश रखी जा रही है कि पूरे 10 साल बाद हरियाणा में कांग्रेस की सरकार फिर से झंडा लहराएगी । जम्मू और कश्मीर की बात करें तो लग रहा है अबकी बार वहा पर भी कांग्रेस का डंका बजेगा । जम्मू में कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस से गठबंधन के दौरान बताया कि जम्मू कश्मीर में पूरे 10 साल बाद सरकार बदलने को पूरा-पूरा मौका है ।

हरियाणा में कांग्रेस का बजेगा डंका – Exit Poll Haryana

हरियाणा में सीटों की बात करें तो लग रहा है कांग्रेस 55, BJP 27, INLD 2, जेजेपी 1, अन्य 1 सीट लेकर जाएंगे ।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा फिर से लौटेंगे गद्दी पर – Exit Poll Haryana

कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी ने बयान दिया है कि 10 साल बाद हम ही आएंगे और जरूर आएंगे और 65 सीटों से आएंगे । जबकि हरियाणा के सीएम और बीजेपी नेता नायाब सैनी जी ने कहा है कि हरियाणा में पूरी तरीके से काम हुआ है, सड़के भी बनाई गई है, लोगों की सुनवाई भी की गई है और लोगों को धर्मवाद और राजवंशी राजनीति से छुटकारा भी मिला है और कहा है कि पिछले बार भी बहुमत से जीते थे अबकी बार भी बहुमत से जीतेंगे, बाकी 8 अक्टूबर दूर नहीं ।
90 सीटे 5 अक्टूबर को single phase exit poll की तरफ गई और बहुमत से जीतने वाले के लिए रहेंगी 46

Also Read This – Vinesh Phogat ने पीएम मोदी को लेकर किया बड़ा खुलासा, इंटरव्यू में दिया बयान

2019 का इलेक्शन – Exit Poll Haryana

2019 के इलेक्शन की बात करें तो 90 में से 40 सीटों पर बीजेपी का राज रहा था जबकि कांग्रेस की थी 31 और जेजेपी की थी 10
बीजेपी ने शुरू से जेजेपी के साथ गठबंधन किया पर बाद में जेजेपी से अलग हो गई जिस कारण बीजेपी को स्वतंत्र MLA चुनने का मौका मिला ।

जम्मू और कश्मीर – Exit Poll

जम्मू और कश्मीर के इलेक्शन की बात करें तो 3 phase मैं वोट गिरे जिसका प्रतिशत दर रहा 63.88
जिसमें कांग्रेस को 43, बीजेपी को 27, पीडीपी को 7 और अन्य को 13 का आंकड़ा रहा । जम्मू और कश्मीर में अबकी बार कांग्रेस के आने का पूरा-पूरा मौका है ।
जम्मू और कश्मीर के पूर्व CM से त्रिशंकु विधानसभा के दौरान बात की गई जिसमें पूर्व CM कविंदर गुप्ता ने कहा कि बीजेपी आजकल अपने जैसे लोगों के साथ उठती बैठती है और बीजेपी अबकी बार बहुमत से जीतेगी । उन्हें इस बात पर पूरा-पूरा विश्वास और भरोसा है कि बीजेपी जम्मू और कश्मीर से 35 सीट निकाल लेगी ।

National Congress Vice President Omar Abdullah ने क्या कहा

National Congress Vice President Omar Abdullah ने कहा है कि सोशल मीडिया, whatsapp के जमाने में इंटरनेट पर कुछ भी चल रहा है exit polls को लेकर । आप सब लोग धैर्य रखें exit polls का रिजल्ट जल्द ही आप सबके सामने होगा 8 अक्टूबर को ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *