hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Sports

Euro Cup 2024,खेल हुआ ड्रॉ? (Scot vs Switzer)

Euro Cup 2024, In the Group A stage match of the, Scotland and Switzerland played a draw with a score of 1-1 in an impressive display of skills by Switzerland’s 32-year-old Shakir, who scored a remarkable goal. The match took place in Cologne on Thursday.

Euro Cup 2024 Scotland Vs Switzerland

Euro Cup tournament 2024 का स्टेज मैच में ग्रुप A ka मुकाबला आज कोलोन में गुरुवार के दिन स्कॉटलैंड और स्विट्जरलैंड के बीच खेला गया। स्विटजलैंड के 32 वर्षीय शाकिर ने आपकी योग्यता का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए शानदार गोल की मदद से स्कॉटलैंड के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला।
शाकिर : शाकिर इस से पहले भी तीन विश्व कप और तीन यूरो चैंपियनशिप के टूर्नामेंट्स में लगातार छह गोल कर चुके हैं। शाकिर स्विट्जरलैंड के हैं और उनकी मदद से ही स्विट्जरलैंड ने स्कॉटलैंड के बीच ड्रॉ खेला। स्कॉटलैंड के लिए उसकी 13वी मिनिट में स्कोट मैक टोमिन के पास पर फेबियन सार ने पहला गोल दागा। इसके बाद शाकिर ने 26वे मिनिट में गोल दाग कर हिसाब बराबर किया।

 

Game at कोलोन:

यह मुकाबला दोनो टीमों के लिए 1.1 ड्रॉ का रहा , जिसमे स्कॉटलैंड को 3 और स्विट्जरलैंड की 2 येलो कार्ड मिले हैं।
स्विट्जरलैंड अब तक 2 मुकाबलों में खेल चुका है। जिसमे से एक मुकाबले में ड्रॉ रहा और दूसरे में हंगरी के खिलाफ जीत हासिल की। और रही बात स्कॉटलैंड की तो वो भी अब तक 2 मुकाबलों में हिस्सा ले चुका है, जिसमे से एक में ड्रॉ रहा तो दूसरे में हार रही।
फिलहाल स्विट्जरलैंड ग्रुप A में जर्मनी के बाद दूसरे स्थान पर है। और जर्मनी ने हंगरी को 2.0 से हरा कर अंतिम 16 में अपनी जगह बना ली है।

Euro Cup tournament 2024 :

यह टूर्नामेंट 15 जून से शुरू हो चुका है। इस बार यूरो कप टूर्नामेंट की मेजबानी जर्मनी कर रहा है। कुल 24 टीमें इस बार यूरो कप टूर्नामेंट 2024 में हिस्सा ले रही है। यूरो कप टूर्नामेंट को FIFA के बाद दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट है। जिसमे 14 से 26 जून के बीच ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे और राउंड ऑफ के मुकाबले 16 जून से 12 जुलाई के बीच तथा क्वार्टर फाइनल के 5 से 6 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। इसके बाद 9 से 10 जुलाई के बीच सेमीफाइनल होगा तथा 14 जुलाई को होगा मेगा टूर्नामेंट।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *