hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Worldwide

Eminem daughter is finally pregnant !!

Eminem की बेटी जिनका नाम Hailie Jade है वह 3 अक्टूबर 2024 को Eminem के एक गाने के जिसका नाम ‘Temporary’ है, उसके म्यूजिक वीडियो के दौरान प्रेगनेंसी की खबर अपने फैंस को देती है । Eminem अब नाना बनने वाले हैं । Hailie Jade जो कि Influencer और Podcaster है उनकी शादी 4 फरवरी 2023 को McClintock के नाम के व्यक्ति के साथ 6 साल के रिलेशनशिप के बाद हुई थी और दिसंबर 2022 को Eminem से Hailie Jade ने शादी के लिए आशीर्वाद लिया था ।

क्या दिखा ‘Temporary’ के म्यूजिक वीडियो मे

‘Temporary’ के म्यूजिक वीडियो मे शुरू में तो बचपन की बहुत सारी तस्वीरें दिखाई गई है पर गाने के आखिर में Hailie Jade, Eminem को एक नीले रंग की फुटबॉल जर्सी पकड़ाती है जिस पर लिखा होता है “Grandpa साथ में Number 1” इसके बाद Eminem अपने आप पर काबू नहीं कर पाते और खुशी से उनकी आंखे भर जाती है एक प्यारी सी मुस्कान के साथ ।

Also Read This – Called as sensational queen of 90s Shilpa Shirodka is going to be the first Contestant of Bigg Boss 18 !!

Eminem is proud of her daughter

Eminem ने Hotboxin के इंटरव्यू के दौरान Mike Tyson  से बोला था कि – “कोई बच्चे नहीं. बस एक बॉयफ्रेंड. वह अच्छा कर रही है. उसने मुझे निश्चित रूप से गौरवान्वित महसूस कराया है,” उन्होंने अपनी बेटी के बारे में कहा ।
Hailie Jade मैं एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि – “mom and dad est. 2025”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hailie Jade (@hailiejade)

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *