hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

disha patani new boyfriend
Entertainment

Disha Patani new boyfriend reveal ? Disha Patani ने कराया अपने ब्वॉयफ्रेंड के नाम का टैटू

Disha Patani ने अपनी नई फिल्म कल्कि 2898 ad से काफी सुर्खियां बटोरी हैं। फैंस को उनका नया अंदाज काफी पसंद आ रहा है। लोगो को Disha Patani और प्रभाष की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। लेकिन अब फैंस दिशा और प्रभाष के नाम को ऑफ स्क्रीन भी जोड़ रहे हैं।

Disha Patani new tattoo :

हाल ही में “instant bollywood” द्वारा दिशा पाटनी को दिखाते हुए एक पोस्ट की गई है। जिसमे दिशा बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। लेकिन एक चीज जिसने फैंस का ध्यान बटोरा वो था दिशा का नया टैटू। आपको बता दें कि हाल ही दिशा पाटनी के हाथ पर एक “PD” का टैटू देखा गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

फैंस अनुमान लगा रहे हैं की यह टैटू दिशा के नए boyfriend के नाम का है। लोग इस प्रभाष के नाम से हुई जोड़ रहे हैं। वे इसे दिशा और प्रभास के नाम का टैटू बता रहे हैं। लेकिन वहीं कुछ फैंस कह रहे हैं की यह Disha Patani का ही नाम है जिसको रिवर्स करके लिखा गया है। फैंस इस नए टैटू के बारे में जान ने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।

Disha Patani dating life :

आपको बता दें कि इस से पहले भी दिशा फेमस ऐक्टर टाइगर श्रॉफ को डेट कर चुकी हैं। जिनके ब्रेकअप की खबरें भी कुछ दिन पहले आई थीं। इसके बाद दिशा पाटनी का नाम आदित्य रॉय कपूर के साथ भी जोड़ा गया था, जिसे दोनो से अफवाह कह कर नकार दिया था। दिशा पाटनी की लेक्सेंडर एलेक्स के साथ भी रोमांटिक पिक्चर्स सामने आई थी और कुछ समय बाद ही दोनों के ब्रेकअप की खबरे आने लगी थीं। अब दिशा का नाम प्रभास के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि दोनों में से किसी के द्वारा भी इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।
ALSO DO CHECK THIS :

2 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *